'जख्मों पर छिड़का नमक', केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइड ड्यूटी तो भड़की कांग्रेस, शेयर किया पीएम मोदी का वीडियो
Congress Attack On PM Modi Over Price Hike: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब यूपीए सरकार में दाम बढ़ाए गए तो नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया और कहा कि लोगों से सिलेंडर छीन लिए गए.

Congress Attack On PM Modi: कांग्रेस पार्टी ने सोमवार (07 अप्रैल, 2025) को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. विपक्षी पार्टी ने पीएम मोदी को महंगाई पुरुष करार दिया. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आपकी सरकार ने घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "वाह मोदी जी वाह!! मई 2014 की तुलना में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में 41% की गिरावट आई है, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने के बजाय आपकी लुटेरी सरकार ने 2-2 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है. टैरिफ नीति पर कुंभकर्णी नींद के कारण शेयर बाजार में बड़े और छोटे निवेशकों को एक बार में 19 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होते देखकर आपको राहत नहीं मिली होगी, इसलिए आपकी सरकार घाव पर नमक छिड़कने आई है!"
एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमतों पर क्या बोले खरगे?
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर खड़गे ने कहा, "एलपीजी गैस सिलेंडर की कमी थी, मोदी जी... इस बार महंगाई की मार उज्ज्वला की गरीब महिलाओं की बचत पर भी पड़ी. लूट, जबरन वसूली, धोखाधड़ी... ये सब मोदी सरकार का पर्याय बन गए हैं."
LPG गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 7, 2025
इस बार तो महँगाई का चाबुक “उज्जवला” की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया।
लूट, वसूली, हेराफेरी…सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं। https://t.co/JiDRNhCS7q pic.twitter.com/63yS5HNIoj
कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी की पुराना वीडियो किया शेयर
कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वे यूपीए सरकार के दौरान एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं. पार्टी ने पोस्ट में कहा, "सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी. नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया और कहा कि सरकार ने लोगों से गैस सिलेंडर छीन लिया."
सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए.
— Congress (@INCIndia) April 7, 2025
नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया, कहा- सरकार ने लोगों से गैस सिलेंडर छीन लिए. pic.twitter.com/rNyJaeHYMQ
पार्टी ने आगे कहा, 'महंगाई पुरुष' मोदी ने जनता को महंगाई के रूप में बड़ा झटका दिया है. मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में सीधे 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. नरेंद्र मोदी ने महंगाई से परेशान लोगों के जख्मों पर नमक छिड़का है. मोदी सरकार की वसूली जारी है."
ये भी पढ़ें: केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, क्या गाड़ी चलाना हो जाएगा महंगा? जानें क्या बोली सरकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















