Union Budget 2018: कांग्रेस ने बजट को बताया निराशाजनक, मीडिया के सवालों पर नहीं बोले राहुल
जब मीडिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करनी चाही तो उन्होंने सभी सवाल गंभीरता से सुने लेकिन उसके बाद वह बिना कुछ कहे ही वहां से निकल गए.

नई दिल्ली: प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक बताया. कांग्रेस प्रवक्ता रनदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा,"मोदीनॉमिक्स + जेटलीनॉमिक्स = जुमलानॉमिक्स." कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने भी बजट पर निराशा जाहिर की. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि बजट उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट पर कोई टिप्पणी नहीं की.
कांग्रेस प्रवक्ता रनदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा," न सोच, ना रास्ता, न विज़न, ना क्रियान्वन. हमेशा बातों से काम, पर काम की बात नहीं! सही कहा- नाम बड़े और दर्शन छोटे!"
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने भी एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बजट को घोर निराशाजनक बताया और कहा कि बजट में सभी वर्गों की, खास तौर पर मिडिल क्लास की उपेक्षा की गई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट उम्मीदों को पूरा करने वाला नहीं है. इसमें आम जनता के लिए कुछ भी अच्छा नहीं है. समाज के सभी वंचित वर्गों की उम्मीदें इस बजट से पूरी नहीं हो सकतीं.
इसके बीच जब मीडिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करनी चाही तो उन्होंने सभी सवाल गंभीरता से सुने लेकिन उसके बाद वह बिना कुछ कहे ही वहां से निकल गए.
Source: IOCL























