एक्सप्लोरर
पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है क्रिसमस, ईसा मसीह के जन्म का जश्न शुरू
यह पर्व प्रभु यीशु के जन्म उत्सव के रूप में 25 से 31 दिसंबर तक मनाया जाता है, जो 24 दिसंबर की आधी रात से ही शुरु हो जाता है.

नई दिल्ली: भारत समेत पूरे दुनिया में आज क्रिसमस धूम धाम से मनाया जा रहा है. 25 दिसंबर को पूरी दुनिया क्रिसमस डे के तौर पर मनाती है. उससे एक दिन पहले 24 दिसंबर यानि रविवार शाम से क्रिसमस का जश्न शुरू हो गया है. रविवार-सोमवार रात में गिरजाघरों में मिडनाइट मास का आयोजन होगा. यह पर्व प्रभु यीशु के जन्म उत्सव के रूप में 25 से 31 दिसंबर तक मनाया जाता है, जो 24 दिसंबर की आधी रात से ही शुरु हो जाता है. 24 दिसंबर की रात से ही नवयुवकों की टोली जिन्हें कैरल्स कहा जाता है, यीशु मसीह के जन्म से संबंधित गीतों को प्रत्येक मसीही के घर में जाकर गाते हैं. इसी रात को गिरिजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झांकियां भी सजाई जाती है. इस अवसर पर ईसाई धर्मावलंबी बड़ी संख्या में गिरजाघरों में इकट्ठे होकर एक-दूसरे को प्रभु के जन्म की बधाई देते हैं. 25 दिसंबर की सुबह गिरजाघरों में विशेष आराधना होती है, जिसे क्रिसमस सर्विस कहा जाता है. इस आराधना में ईसाई धर्मगुरु यीशु के जीवन से संबंधित प्रवचन कहते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL





















