छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के अधिकारी शहीद
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के घने जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया. पुलिस उपमहानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सीआरपीएफ की टीमें शुक्रवार रात किस्ताराम थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थीं. इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई.
उन्होंने बताया कि किस्ताराम से तीन किलोमीटर की दूरी पर कारिगुंडम इलाके में मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के 212वीं बटालियन से संबद्ध सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 9 जवानों की हत्या के मामले में 7 नक्सली गिरफ्तार
मौर्य उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले थे. सुंदरराज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौर्य के शव को शनिवार शाम उनके पैतृक स्थान के लिए रवाना किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















