एक्सप्लोरर
जानिए खिड़की की तरह खुलने वाले चेहरे का वायरल सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने चेहरे को खिड़की की तरह खोलता और बंद करता दिखता है. एबीपी न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल की और पता चला कि ऐसा संभव है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने चेहरे को खिड़की की तरह खोलता और बंद करता दिखता है. एबीपी न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल की और पता चला कि ऐसा संभव है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर महेश मंगल ने कहा कि चेहरे और ओरल कैंसर में ऐसा होता है, इसमें चेहरे का हिस्सा कैंसर की चपेट में आ जाता है. कैंसर सर्जन चेहरे के उस हिस्से को निकाल देते हैं लेकिन चेहरे का जो हिस्सा बचता है वो देखने में भयानक लगता है. प्लास्टिक सर्जरी के एक्सपर्ट डॉ महेश मंगल ने बताया कि आर्टिफिशियल तरीके से चेहरे को सामान्य बनाने के दो तरीके होते हैं. पहला तरीका- प्रोस्थेटिक है जिसमें चेहरा का जो हिस्सा नहीं है उसकी नाप लेकर नकली हिस्सा तैयार किया जाता है और उसे नट या पेंच की मदद से फिट कर दिया जाता है जैसा कि इस वायरल वीडियो में हुआ है. दूसरा तरीका है इंसान के शरीर के ही टिश्यू से चेहरा बनाना. इसके लिए कई बार सर्जरी भी करनी पड़ सकती है. वायरल सच में ये वीडियो सच साबित हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
Source: IOCL






















