एक्सप्लोरर
आज गुजरात में होंगे जस्टिन ट्रूडो, किसी कनाडाई PM का पहला गुजरात दौरा
सात दिवसीय भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आज गुजरात में होंगे. ट्रूडो अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे. वहीं वे गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन करेंगे.

दिल्ली/अहमदाबाद: सात दिवसीय भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आज गुजरात के दौरे पर होंगे. इस दौरान वे अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे. वहीं वे गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन करेंगे. कनाडाई पीएम IIM अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और शाम में वे अहमदाबाद से मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे.
ट्रूडो के साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी आए हैं. उनका गुजरात दौरा कनाडा के किसी प्रधानमंत्री का पहला गुजरात दौरा होगा. 20 फरवरी को ट्रूडो मुंबई में शीर्ष उद्योगपतियों और भारतीय फिल्म जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
भारत उठा सकता है सिख कट्टरपंथ का मुद्दा
कनाडा के प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान भारत सिख कट्टरपंथ का मुद्दा उठा सकता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी साझा की थी कि भारत के चिंता वाले सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. आपको जानकारी दे दें कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक संगठनों के उभरने और ट्रूडो की यात्रा के दौरान इस मुद्दे को उठाए जाने संबंधी सवाल के जवाब में रवीश कुमार ने कहा था, ‘‘यह एक अहम यात्रा है. द्विपक्षीय हित के सारे मुद्दे एजेंडा में होंगे.’’ कनाडा में सिख भारी संख्या में मौजूद हैं और उस देश में आप सिखों की ताकत का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि वहां की ट्रूडो सरकार में रक्षा मंत्री एक सिख ही हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL





















