नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन को कैबिनेट की मंजूरी, 1480 करोड़ का बजट- स्मृति ईरानी
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि नेशनल टेक्निकल टैक्सटाइल मिशन की सालों से मांग चल रही थी लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसको मंजूरी दी गई.

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने टेक्सटाइल क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस मिशन के लिए 1480 करोड़ रुपये का बजट भी निर्धारित किया है. माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से टेक्निकल टेक्सटाइल क्षेत्र में भारत अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा. टेक्सटाइल क्षेत्र में भारत का अपना प्रमुख स्थान होगा.
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि नेशनल टेक्निकल टैक्सटाइल मिशन की सालों से मांग चल रही थी लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है. 1480 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. अगले चार सालों में टेक्निकल टैक्सटाइल मिशन को विकसित किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि टेक्निकल टैक्सटाइल मिशन का भविष्य उज्जवल है और इसे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग में लाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कृषि, सड़क, रेलवे ट्रेक, खेल परिधान, स्वास्थ्य से बुलेट प्रूफ जैकेट, फायर प्रूफ जैकेट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के साथ-साथ अनेक अन्य क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है. इस मिशन के चार प्रमुख घटक है.
स्मृति ईरानी ने बताया कि यह मिशन रणनीतिक क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न मिशनों, कार्यक्रमों आदि में तकनीकी कपड़ों के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करेगा. जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत से अर्थव्यवस्था में लागत, विनिर्माण और निर्यात गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा, प्रति एकड़ भूमि जोतने वाले किसानों कर बेहता आय, जल एवं मृदा संरक्षण, बेहतर कृषि उत्पादकता और उच्च आय में समग्र सुधार आएगा. राजमार्ग, रेलवे और बंदरगाहों में जियो-टेक्सटाइल्स के उपयोग से बुनियादी ढांचा बेहतर होगा. रख रखाव लागत में कमी आएगी और बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियों का जीवन चक्र बेहतर होगा.
Source: IOCL























