यू ट्यूब पर चैनल चलाने वाली गुंजा कपूर बुर्का पहनकर शाहीन बाग पहुंची, फिर क्या हुआ?
गुंजा कपूर ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग व प्रार्थनाओं की शक्ति से बहुत बल मिला.

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बुधवार को बुर्का पहनकर पहुंची यू ट्यूब चैनल चलाने वाली महिला को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि 'बहुत सारे सवाल’ करने पर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान गुंजा कपूर के तौर पर हुई है. उसने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खुद का परिचय यू ट्यूब चैनल ‘राइट नेरेटिव” के संचालक के तौर पर किया है.
पुलिस के मुताबिक, उसने बहुत सारे सवाल किए, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को शक हुआ. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुंजा कपूर को पहचानने के बाद कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने उसके पकड़ लिया. इस घटना से शाहीन बाग में हलचल मच गई.
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में करीब 50 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. उन्होंने कहा कि महिला को सरिता विहार थाने ले जाया गया, जहां उसकी पहचान की पुष्टि की गई. उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ की गई और उसे छोड़ दिया गया.
घटना के बाद बयान जारी कर कपूर ने दावा किया कि तीन फरवरी को वह समाचार चैनल की चर्चा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गई थी और करीब 20 मिनट में उन्हें खदेड़ दिया गया था और लोग उनसे बात करने को राज़ी नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी पहचान सामने आने के बाद उन्होंने मेरे साथ हाथापाई की. कपूर ने कहा कि वह अपने यू ट्यूब चैनल के लिए ‘स्टोरी’ करने गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















