कुशीनगर: BJP कार्यकर्ताओं का विशेष विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान फूटा गुस्सा, इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भूमिपूजन में न बुलाने पर थे नाराज
कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के भूमिपूजन कार्यकम में आमंत्रित नहीं किये जाने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं का विशेष विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरानकै गुस्सा फूटा.

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर विशेष विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट गया. जिला अध्यक्ष प्रेम चन्द मिश्र की आगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने जिलाधिकारी को खरी खोटी सुनाते हुए बीजेपी के जनप्रतिनिधिओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी कार्यकर्ता गत दिनों कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के भूमिपूजन कार्यकम और कुशीनगर विशेष विकास प्रधिकरण की बैठक में आमंत्रित नहीं किये जाने से नाराज थे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला प्रशासन सरकार की विकास योजनाओं की बैठकों से जनप्रतिनिधियों को दूर रखकर अपनी मनमानी कर रहा है, जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में हंगामे के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से बात करने की बात की. बैठक के दौरान हंगामे की बात को नकारते हुए गोरखपुर के कमीश्नर जयंत नार्लीकर ने पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कहीं हैं.
कुशीनगर स्थित एक निजी होटल में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और गोरखपुर के कमीश्नर जयंत नार्लीकर की मौजूदगी में कुशीनगर विशेष विकास प्राधिकरण (कसाडा) की बैठक चल रही थी. बैठक के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र मिश्र की अगुवाई में दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा करने लगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामे को देखते हुए कसाडा की बैठक को तय समय से पहले की खत्म कर दिया गया.
बीजेपी कार्यकर्ता जिला प्रशासन पर विकास कार्यक्रमों की बैठकों और शिलान्याश कार्यक्रम में किसी जनप्रतिनिधि या कार्यकर्ता को आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. आपको बताते चलें की गत दिनों कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट के लिए नये टर्मिनल बिल्डिंग के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें किसी जनप्रतिनिधी को नहीं बुलाया गया था.
डीएम ने खुद भूमिपूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया. इतना ही नहीं प्रशासन ने कसाडा की बैठक में भी किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधी या कार्यकर्ता को नहीं बुलाया था, जिससे कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था. बैठक के दौरान ही बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा खुद पहुंचे और हंगामा करने लगे. जिलाध्यक्ष की नाराजगी इतनी ज्यादे थी कि इसके बाद बैठक को जल्द ही आनन-फानन में खत्म कर दिया गया.
आनन-फानन में बैठक खत्म करने और बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामे के बारे में जब गोरखपुर कमीश्नर जयंत नार्लीकर से पूछा गया तो उन्होने कहा कि हंगामा बैठक के बाद हुआ है. कसा़डा की बैठक और एअरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के भूमिपूजन में किसी जनप्रतिनिधी को नहीं बुलाये जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि इस मामले की जांच कराई जायेगी और जो दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी.
कसाडा की बैठक में मौजूद कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था अन्य सरकारों की अपेक्षा ठीक है. सरकार ने पिछली सरकारों का भी आंकड़ा प्रस्तुत किया है. जिससे साफ पता चल रहा है कि प्रदेश में संगठित अपराधों में कमी आई है. बलिया में हुए पत्रकार की हत्या के मामले में शाही ने कहा कि दोषी बख्शे नही जायेंगें.
यह भी पढ़ें.
पुलवामा हमले का पाकिस्तान कनेक्शन, ये रहे सबूत
COVID 19: दिल्ली में अगस्त महीने में आज सबसे अधिक करीब 1700 केस आए, 17 मरीजों की मौत
Source: IOCL





















