BJP On Rahul Gandhi: राहुल गांधी हैं मीम मटीरियल ऑफ दि ईयर!- जोकर बता BJP ने कसा तंज, लोग भी लेने लगे कांग्रेस के मजे
BJP On Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) इस महीने के अंत तक कर सकता है. उससे पहले पॉलिटिकल पार्टियों के हमले जारी हैं.

BJP Attack On Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर हमले जारी हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें मीम मटीरियल ऑफ दि ईयर बताया. जिसके कैप्शन में लिखा, “ये अवॉर्ड तो बनता है.”
दरअसल, बीते दिन शनिवार (09 मार्च) को दिल्ली के भारत मंडपम में पीएम मोदी ने क्रिएटर्स अवॉर्ड दिए. इसी दौरान की एक फोटो एडिट करके बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की जिसमें पीएम मोदी राहुल गांधी को एक अवॉर्ड देते हुए दिख रहे हैं. इस अवॉर्ड पर ‘जोकर’ लिखा हुआ है. साथ ही अंग्रेजी में लाइन लिखी गई कि मीम मटीरियल ऑफ दि ईयर- राहुल गांधी. जिसका बीजेपी वालों ने कैप्शन लिखा, “ये अवॉर्ड तो बनता है.”
सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन
बीजेपी की ये पोस्ट कुछ लोगों को पसंद भी आई तो कई लोगों ने इसका विरोध भी किया. पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, “इस अवॉर्ड के लिए जो सबसे योग्य व्यक्ति था, उसे ही नहीं दिया गया.” वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “ये कांग्रेसियों की तरह बिल्कुल हल्का ट्वीट है.”
इसके अलावा, सोमदीप भाई एक्स हैंडल से लिखा गया, “मजाक अपनी जगह लेकिन मैदान पर लोगों का मनोरंजन करने के लिए ये अवॉर्ड तो हमारे प्यारे कप्तान रोहित शर्मा को मिलना चाहिए था.” एक अन्य मालू नाम के हैंडल से लिखा गया, “बीजेपी के बेस्ट स्टार प्रचारक.” वहीं, फैंटम डेविल नाम के हैंडलर ने राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा कि कब तक सहोगे.
“Ye award to banta hai!” 😂 🏆 pic.twitter.com/Elm04gkULU
— BJP (@BJP4India) March 9, 2024
गोपाल नाम के शख्स ने बीजेपी को नसीहत देते हुए लिखा, “इस प्रकार के ट्वीट कांग्रेस के हैंडल पर देखने को मिलते थे नतीजा सभी लोग देख रहे हैं लेकिन भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस प्रकार के ट्वीट की उम्मीद नही है. हम सभी को राष्ट्रवाद की भावना के साथ आगे आना है. आवाम बीजेपी को राजनीति के आदर्श के रूप में जानती है.”
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने फूंका कांग्रेस का चुनावी बिगुल, जारी किया न्याय कैम्पेन सॉन्ग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























