'ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड...', तेज प्रताप के वायरल वीडियो पर घमासान, BJP बोली- राजकुमार की अकड़...
तेज प्रताप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के सोशल मीडिया हैड अमित मालवीय ने (X) पर वीडियो पोस्ट कर राजद पर जमकर निशाना साधा.

लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी अजीबो गरीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं. उनके बयान और कारनामे अक्सर ही चर्चा का विषय बन जाते हैं. होली के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. तेज प्रताप के सिपाही को डांस करने वाले बयान को लेकर अब बीजेपी हमलावर है.
होली पर तेज प्रताप यादव पुलिस के एक सिपाही जिसका नाम दीपक है, उसे ठुमका लगाने के लिए कहते दिखे. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा, 'ए सिपाही दीपक सुनिए... एक गाना बजाएंगे उसमें तुमको ठुमका लगाना है.' तेज प्रताप की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. आगे तेज प्रताप ने कहा, 'ठीक है? बुरा मत मानो होली है लेकिन दीपक नाम का सिपाही चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए पीछे की तरफ देखने लगा'.
अमित मालवीय ने वीडियो को लेकर राजद पर जमकर साधा निशाना
तेज प्रताप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तेज प्रताप के इस वीडियो को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के सोशल मीडिया हैड अमित मालवीय ने (X) पर वीडियो पोस्ट कर राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'सत्ता गए दशकों हो गए लेकिन राजद के राजकुमार की अकड़ अब तक नहीं गई'. उनके इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
सिपाही, ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे…
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 15, 2025
A drunk Tej Yadav, elder son of Lalu Prasad, threatens an on-duty constable and forces him to dance during a Holi event.
सत्ता गए दशकों हो गए, लेकिन राजद के राजकुमार की अकड़ अब तक नहीं गई। pic.twitter.com/sdx5YPdmHC
'ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे'
तेज प्रताप यादव ने कुछ देर रुकने के बाद दीपक को धमकी भी दे डाली. उन्होंने कहा कि 'आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे बुरा मत मानो होली है'. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने होली का गाना शुरू किया 'बाबा हरिहर नाथ' और सस्पेंड किए जाने की बात सुनने के बाद दीपक नाम के सिपाही ने बायां हाथ अपनी कमर पर और दायां हाथ ऊपर कर ठुमका लगाना शुरू कर दिया.
सुरक्षा में तैनात सिपाही से तेज प्रताप द्वारा ठुमका लगवाने को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष राजद और तेज प्रताप पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद; BJP बोली- हिंसा छिपा रही ममता सरकार
Source: IOCL





















