एक्सप्लोरर
2022 से पहले-पहले भारत का कोई बेटा-बेटी अंतरिक्ष में जाएगा- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एेलान किया कि साल 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश अंतरिक्ष की दुनिया में नया कीर्तिमान दर्ज करेगा. मोदी ने कहा कि 2022 या उससे पहले मां भारत की कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, वह अंतरिक्ष में जाएगा.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एेलान किया कि साल 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश अंतरिक्ष की दुनिया में नया कीर्तिमान दर्ज करेगा. मोदी ने कहा कि 2022 या उससे पहले मां भारत की कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, वह अंतरिक्ष में जाएगा. लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अंतरिक्ष की दुनिया में भारत की शानदार उपलब्धि का बखान किया और विज्ञानिकों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ''कौन इस बात पर आश्चर्य नहीं करेगा कि हमारे वैज्ञानिकों ने एक साथ सौ सेटेलाइट लॉन्च किए? आज लाल किले की प्राचीर से मैं देशवासियों को खुशखबरी सुनाना चाहता हूं. हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में प्रगति करता रहा है. हमने सपना देखा है कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर या उससे पहले मां भारत की कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, वह अंतरिक्ष में जाएगा. हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा. '' 25 सितंबर से देश में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना- PM मोदी मोदी ने जोरदेकर कहा कि आजादी के 75 साल से पहले इस सपने को पूरा करना है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने मंगलयान से लेकर अब तक अंतरिक्ष में भारत ताकत का परिचय कराया है. उन्होंने कहा, ''जब हमारा यान हिंदुस्तानी लेकर जाएगा, तब अंतरिक्ष में मानव को पहुंचाने वाला विश्व का चौथे देश बन जाएंगा. '' ग़ौरतलब है कि चंद्रयान 1 भारत का पहला चंद्र अभियान था और इसरो ने इसे अक्तूबर 2008 में पेश किया था. मंगलयान भारत का मंगल अभियान था जो 2014 में शुरू हुआ था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL























