एक्सप्लोरर

खट्टर सरकार से नाराज केंद्रीय नेतृत्व ले सकता है बड़ा फैसला, अमित शाह की पीएम मोदी से मुलाकात: सूत्र

ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा में हुए घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय नेतृ्व खट्टर सरकार से नाराज है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही खट्टर सरकार को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

नई दिल्ली:  15 साल पुराने साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी करार दिया गया. फैसले के तुरंत बाद राम रहीम समर्थकों ने पंजाब, हरियाणा, समेत दिल्ली एनसीआर में जमकर उपद्रव किया.

पंचकूला और सिरसा की हिंसा में कुल मिलाकर तीस लोग मारे गए. राम रहीम समर्थकों ने पंचकूला में करीब 100 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी. मीडिया कर्मियों को भी पीटा गया, ओबी वैन को भी आग के हवाले कर दिया गया. एबीपी न्यूज़ के तीन कैमरामैन भी राम रहीम समर्थकों की गुंडागर्दी के शिकार हुए.

ram-6-580x385

दिल्ली एनसीआर में भी कई जगह हिंसक घटनाएं हुईं. रामरहीम के समर्थकों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी दो बोगियों में आग लगा दी. वहीं मंडावली और कुछ अन्य स्थानों पर बसों में भी आग लगायी. दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने इस हिंसा निंदा की. केंद्र के निर्देश पर पंचकूला पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल कट्टर पत्रकारों के सवाल पर ही भड़क गए.

क्या है कोर्ट का फैसला? 15 साल पुराने साध्वी से रेप के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है. सजा का एलान 28 अगस्त को होगा. अदालत के इस फैसले के तुरंत बाद गुरमीत राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के मुताबिक गुरमीत राम रहीम को रोहतक में रखा जाएगा. रोहतक में राम रहीम के लिए स्पेशल जेल बनायी गयी है.

                                                    यहां पढ़ें पूरी अपडेट

        • खट्टर सरकार से नाराज केंद्रीय नेतृत्व ले सकता है बड़ा फैसला: सूत्र ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा में हुए घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय नेतृ्व खट्टर सरकार से नाराज है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही खट्टर सरकार को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है.
        • पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू राम रहीम पर फैसले के बाद हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसक घटनाओं के बीच दिल्ली प्रशासन ने एहतियातन पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से सहयोग और शांति की अपील की है. राम रहीम पर फैसले के बाद हरियाणा की आग दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच गयी. जानकैारी के मुताबिक दिल्ली में 11 जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई हैं. दिल्ली पुलिस लगातार सावधानी बरत रही है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी लगातार गश्त पर है.
        • प्रधानमंत्री मोदी ने की घटना की निंदा हरियाणा की हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "आज हिंसा की घटनाओं से गहरा दुख, में गहरा दुख होता है, मैं हिंसा की निंदा करता हूं और हर किसी को शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं. कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. मैंने एनएसएए और गृह सचिव के साथ स्थिति की समीक्षा की. अधिकारियों से स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए कहा गया है.'' खट्टर सरकार से नाराज केंद्रीय नेतृत्व ले सकता है बड़ा फैसला, अमित शाह की पीएम मोदी से मुलाकात: सूत्र
        • मृतकों की संख्या बढ़ी, 30 पहुंचा तक आंकड़ा, अभी भी हिंसा जारी पंचकूला में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ गयी है. मृतकों का आंकड़ा जहां 30 तक पहुंच गया है तो घायलों की संख्या भी 250 को पार कर गयी है. राम रहीम समर्थकों की गुंडागर्दी अभी भी जारी है. भिवानी में कार में सवार होकर आए डेरा सच्चा सौदा प्रमियों ने सिंघानी पावर हाउस को आग के हवाले कर दिया. यहां बिजलीघर का कंट्रोल रूम जलकर खाक हो गया.
        • यहां देखें कोर्ट के बाहर आने के बाद कुछ तरह नजर आया राम रहीम सिंह
      • 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनेगा राम रहीम रेप केस में पंचकूला की सीबीआई अदालत से दोषी करार दिए को 28 अगस्त को सजा सुनाई जानी है. राम रहीम 28 तारीख को कोर्ट में पेश नहीं होगा. उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई जाएगी. राम रहीम फिलहाल रोहतक की विशेष जेल में बंद है. यहां उसे थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखा गया है. सुरक्षा के मद्देनजर रोहतक शहर की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया है.
      • मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 22 लोगों के शवों को बरामद किया ABP NEWS के सवालों पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा 'अब तक 22 लोगों के शवों को बरामद किया गया है और गोली चलाने वाले उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. उपद्रवियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. धारा 144 कैसे टूटी? सीएम खट्टर ने इसका जवाब नहीं दिया. इतना ही हिंसा पर एबीपी न्यूज़ के सवाल पर सीएम खट्टर भड़क गए.
      • दिल्ली के मंडावली में बस में आग लगाई गई दिल्ली के मंडावली से भी एक बस में आग लगाने की खबरें आई हैं. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कल स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. डेरा समर्थकों के गुस्से के चलते स्थिति में तनाव है और इसी के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं BEA ने डेरा समर्थकों द्वारा मीडिया पर किए हमले की निंदा की है.
      • पीएम मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं राम रहीम के समर्थकों की ओर से हरियाणा में जारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी पल पल की अपडेट ले रहे हैं. प्रधानमंत्री ने गृहमंत्रालय से हिंसा पर रिपोर्ट भी मांगी है.
      • मरने वालों की संख्या बढ़ी, 28 की मौत 250 लोग घायल हिंसा के बाद मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक हिंसा में अबतक कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 250 लोग घायल हुए हैं. हरियाणा में हुई हिंसा की राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी निंदा की है. राष्ट्रपति ने कहा है कि लोग शांति बनाए रखें.
      • सीएम मनोहर लाल खट्टर पंचकूला जा रहे हैं पंचकूला में हिंसा के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पंचकूला जा रहे हैं. सीएम दफ्तर के मुताबिक सीएम पंचकूला के लिए रवाना हो चुके हैं. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक सीएम खट्टर को केंद्र सरकार के निर्देश मिला कि तुरंत पंचकूला पहुंचे और हालात का जायजा लें. माना जा रहा है कि सीएम पंचकूला पहुंच कर तमाम इंतजाम के बावजूद हिंसा को लेकर कुछ लोगों पर कार्रवाई के आदेश भी दे सकते हैं.
      • दिल्ली पुलिस ने भी एतिहातन कई कदम उठाए, तीन गिरफ्तार हरियाणा में जारी हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने भी एतियातन कई कदम उठाए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उपद्रव मचाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी लगातार गश्त पर है. जहांगीर पुरी, ज्योति नगर इलाके में बस में आग की खबर थी, वहां काबू पा लिया गया है. आनंद विहार इलाके में भी स्थिति नियंत्रण में है.
      • रोहतक में अस्थायी जेल में रामरहीम, थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद विशेष विमान से रोहतक ले जाए गए रामरहीम सिंह को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनरियां के गेस्ट हाउस में रखा जाएगा. कल देर रात ही रोहतक में विशेष तैयारियां कर ली गयीं थीं. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे रोहतक शहर को चारो ओर से सील कर दिया गया है. यहां बाबा को सोमवार तक रखा जाएगा. अस्थायी जेल के आस पास थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
      • मरने वालों की संख्या बढ़ी, सिर्फ पंचकूला में 17 की मौत पंचकूला में हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ गयी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सिर्फ पंचकूला में 17 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सिरसा में जहां डेरा सच्चा सौदा का हेडक्वार्टर है वहां भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस तरह हिंसा में मरने वाले की संख्या 18 हो गयी है.
      • उपद्रवियों पर कार्रवाई होगी, शांति बनाए रखें: सीएम खट्टर हिंसा के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''फैसले के बाद कुछ लोगों ने कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांति बनाए रखें.''
      • हरियाणा सरकार का बयान- हिंसा में नुकसान की भरपाई सरकार करेगी हिंसा के बाद हरियाणा सरकार की ओर से पहला बयान आया है. हरियाणा के गृह सचिव राम निवास ने कहा, "हिंसा पर काबू पाने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश रहा है. जानकारी के मुताबिक हिंसा में मीडिया की गाड़ियां जलायीं गयीं हैं. हरियाणा सरकार मीडिया के नुकसान की भरपाई करेगी. इसके साथ ही जिन प्राइवेट वाहनों को नुकसान हुआ है उसका नुकसान भी सरकार देगी. हम डेरा सच्चा सौदा के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं.''
      • यूपी के खिलाफ शामली में एतिहातन 144 लागू पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एतिहातन शामली जिले में धारा 144 लगा दी है. इसके साथ उत्तर प्रदेश के हरियाणा से लगने वाले सभी बॉर्डर को भी सील किया गया है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है.
      • फैसले के बाद डेरा का पहला बयान- हमारे साथ अन्याय हुआ राम रहीम पर सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद डेरा सच्चा सौदा की ओर से पहला बयान आया है. डेरा की ओर से कहा गया, ''हमारे साथ अन्याय हुआ है. हम इसकी आगे अपील करेंगे. हमारे साथ वही हुआ जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ.  डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के लिए है, सभी शांति बनाये रखें.''
      • सिरसा में सेना ने किया फ्लैग मार्च हरियाणा के सिरसा में जहां डेरा सच्चा सौदा का हेडक्वार्ट्र है वहां पर थोड़ी देर पहले सेना की एक बड़ी टुकड़ी ने फ्लैग मार्च किया है. जानकारी के मुताबिक डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर के अंदर भी बहुत बड़ी तादात में समर्थक मौजूद हैं. सेना इन्हें बाहर निकालने का काम कर सकती है. सिरसा में भी हिंसा हुई है, कई गाड़ियों को फूंका गया है.
      • राम रहीम की संपत्ति बेचकर नुकलान की भरपायी हो- हाई कोर्ट राम रहीम पर फैसले के बाद समर्थकों की हिंसा पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट के आदेश के मुताबिक राम रहीम की संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपायी की जाएगी. पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से राम रहीम की संपत्तियों की डीटेल मांगी है. अभी अटैच करने के लिए नहीं कहा है, कल फिर सुनवाई होगी.
      • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिंसा पर बयान जारी किया राम रहीम पर फैसले के बाद पंचकूला में फैली हिंसा पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान जारी किया है. गृहमंत्री ने कहा, ''मैंने पंजाब और हरियाणा के सीएम से बात की है. दोनों सीएम ने बताया कि स्थिति काबू में है. जो भी फोर्स चाहिए वो दी जा चुकी है. मैं विदेश में था तब हिंसा की जानकारी मिली. जानमान की भरपायी संभव नहीं है. दोनों सीएम ने भरोसा दिलाया है कि हालात को काबू कर लिया जाएगा. फोर्स को लगातार अलर्ट पर रखा गया है.''
      • दिल्ली-एनसीआर में पहुंची हरियाणा हिंसा की आग हरियाणा हिंसा की आग दिल्ली पहुंची गयी है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में राम रहीम समर्थकों ने डीटीसी की बस में आग लगा दी है. कई अन्य इलाकों से भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. दिल्ली के आनंदविहार इलाके में भी हिंसा की खबर आयी है. जानकारी के मुताबिक डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने आनंदविहार में एक बस को आग के हवाले कर दिया है.
      • पंचकूला में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लाख प्रयास के बावजूद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. राम रहीम के समर्थक उपद्रव करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बड़ी  जानकारी के मुताबिक हिंसा में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
      • हेलीकॉप्टर से राम रहीम को रोहतक ले जाया गया फैसले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में फैली में हिंसा के मद्देनजर राम रहीम को हेलीकॉप्टर से पंचकूला से रोहतक जेल ले जाया गया है. इसके साथ स्थिति को जल्द से जल्द काबू में लाने के लिए सेना की 6 टुकड़ियां भी लगायी गयी हैं.
      • लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पटियाला में भी कर्फ्यू लगाया गया है.
      • पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी दी है. खट्टर सरकार से नाराज केंद्रीय नेतृत्व ले सकता है बड़ा फैसला, अमित शाह की पीएम मोदी से मुलाकात: सूत्र
      • पंचकूला, सिरसा और पंजाब में जारी हिंसा पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने गृहमंत्रालय से रिपोर्ट मंगाई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से बात की.

 

      • रामरहीम के समर्थकों की गुंडागर्दी के बीच बड़ी खबर पंचकूला से आयी है. पंचकूला में पांच लोगों की मौत की खबर आयी है.
 
    • पंचकूला के अलग अलग इलाकों में कर्फ्यू राम रहीम पर फैसले के डेढ़ घंटे बाद भी राम रहीम को समर्थकों की गुंडागर्दी जारी है. बठिंडा के रेलवे स्टेशन को फूंक दिया गया है. मानसा में रेलवे स्टेशन को आग लगा दी है. मानसा में ही इनकम टैक्स दफ्तर में तोड़फोड़ की है. संगरूर में बिजलीघर को आग के हवाले कर दिया गया है. स्थिति को काबू में ना होते देख प्रशासन ने पंचकूला के अलग अलग इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
    • राम मंडी इलाके में समर्थकों ने टेलीफोन एक्सचेंज को आग लगा दी है. इसके अलावा राम रहीम के समर्थकों ने पंचकूला में आज तक, टाइम्स नाउ और एनडीटीवी न्यूज़ चैनल की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया है.
    • जानकारी के मुताबिक पंचकूला में दो लोगों की मौत भी हुई है. खट्टर सरकार से नाराज केंद्रीय नेतृत्व ले सकता है बड़ा फैसला, अमित शाह की पीएम मोदी से मुलाकात: सूत्र
    • पंचकूला में कोर्ट परिसर के बाहर बेकाबू डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की है. पुलिस ने उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गौले छोड़े. इसके बावजूद राम रहीम काबू में नहीं आ रहे हैं.
    • पंचकूला में राम रहीम समर्थकों ने सौ से ज्यादा गाड़ियां फूंकी. पंचकूला में पिछले एक घंटे से हिंसा हो रही है. पंचकूला में ही पुलिस फायरिंग में दो लोगों के जख्मी होने की खबर आयी है.
    • हिंसा के बाद दिल्ली और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी किया गया. उन सभी राज्यों में नजर रखी जा रही है जहां राम रहीम के समर्थक हैं.

 

  • पंचकूला में रामरहीम समर्थकों ने कई गाड़ियां फूंकी, दमकल की कई गाड़ियों में भी आग लगाई. पंचकूला में हवाई फायरिंग की भी खबरें आ रही हैं.
  • पंजाब के भटिंडा, मनसा और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
  • राम रहीम के समर्थकों ने पंजाब में पुलिस पर पथराव किया है. पंजाब में मलोट और मनसा रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस आंसू गैस और हवाई फायरिंग के जरिए उपद्रवी समर्थकों को काबू करने की कोशिश कर रही है. राम रहीम समर्थक आंसू गैस के गोले वापस पुलिस की ओर फेंक रहे हैं.
  • समर्थक पुलिस समेत मीडिया को भी निशाना बना रहे हैं. कई न्यूज़ चैनलों की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया गया है. शिमला हाई पर भी गुरमीत समर्थक उपद्रव मचा रहे हैं. हाईवे पर कारों को को तोड़ा जा रहा है.

क्या है पूरा मामला ?

साल 2002 में गुरमीत राम रहीम पर साध्वियों के यौन शोषण के आरोप लगे थे. इसके बाद इसकी जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी. एक साध्वी ने राम रहीम पर यौन शौषण का आरोप लगाते हुए एक पत्र मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पीएम के नाम जारी किया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने 24 सितंबर 2002 को सीबीआई को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Monsoon Update: भारत में इस बार होगी ज्यादा बारिश और ठंड, जून से शुरू हो जाएगा ला लीना का असर
भारत में इस बार होगी ज्यादा बारिश और ठंड, जून से शुरू हो जाएगा ला लीना का असर
Tata Power: टाटा पावर को इस सरकारी स्कीम में दिख रहा 10000 करोड़ रुपये का बिजनेस  
टाटा पावर को इस सरकारी स्कीम में दिख रहा 10000 करोड़ रुपये का बिजनेस  
Lok Sabha Elections 2024: यूपी के लिए अमित शाह का मास्टरप्लान तैयार, काशी में डाला डेरा, रायबरेली पर भी नजर
यूपी के लिए अमित शाह का मास्टरप्लान तैयार, काशी में डाला डेरा, रायबरेली पर भी नजर
Sunny Leone Birthday: कैसे हुई थी सनी लियोनी और डेनियल वेबर की पहली मुलाकात? जानें उनकी लव स्टोरी
कैसे हुई थी सनी लियोनी और डेनियल वेबर की पहली मुलाकात? जानें- लव स्टोरी
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

...जब बागेश्वर बाबा बने 'लव गुरु'!Sandeep Chaudhary: पटना में पीएम मोदी का रोड बढ़ाया गया | PM Modi Roadshow in Patna | BreakingSandeep Chaudhary: लड़ाई आर-पार…निगेटिव कैंपेन की क्यों भरमार? | BJP | Loksabha Election 2024PM Modi Story: पीएम मोदी के बचपन की अनसुनी कहानियां | BJP | Narendra Bhai | Video

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Monsoon Update: भारत में इस बार होगी ज्यादा बारिश और ठंड, जून से शुरू हो जाएगा ला लीना का असर
भारत में इस बार होगी ज्यादा बारिश और ठंड, जून से शुरू हो जाएगा ला लीना का असर
Tata Power: टाटा पावर को इस सरकारी स्कीम में दिख रहा 10000 करोड़ रुपये का बिजनेस  
टाटा पावर को इस सरकारी स्कीम में दिख रहा 10000 करोड़ रुपये का बिजनेस  
Lok Sabha Elections 2024: यूपी के लिए अमित शाह का मास्टरप्लान तैयार, काशी में डाला डेरा, रायबरेली पर भी नजर
यूपी के लिए अमित शाह का मास्टरप्लान तैयार, काशी में डाला डेरा, रायबरेली पर भी नजर
Sunny Leone Birthday: कैसे हुई थी सनी लियोनी और डेनियल वेबर की पहली मुलाकात? जानें उनकी लव स्टोरी
कैसे हुई थी सनी लियोनी और डेनियल वेबर की पहली मुलाकात? जानें- लव स्टोरी
Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 476 करोड़पति उम्मीदवार, TDP के चंद्रशेखर पेम्मासानी हैं सबसे अमीर उम्मीदवार
चौथे चरण में 476 करोड़पति उम्मीदवार, TDP के चंद्रशेखर पेम्मासानी हैं सबसे अमीर उम्मीदवार
इस मुस्लिम देश में संसद भंग, संविधान पर भी रोक, क्या पाकिस्तान है वो कंट्री
इस मुस्लिम देश में संसद भंग, संविधान पर भी रोक, क्या पाकिस्तान है वो कंट्री
Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में फिर हिंसा, वोटिंग से पहले TMC कार्यकर्ता पर बम से हमला, CPM पर लगा हत्या का आरोप
बंगाल में फिर हिंसा, वोटिंग से पहले TMC कार्यकर्ता पर बम से हमला, CPM पर लगा हत्या का आरोप
1 सेकंड में 5 HD मूवी डाउनलोड! जापान ने पेश किया दुनिया का पहला 6G डिवाइस
1 सेकंड में 5 HD मूवी डाउनलोड! जापान ने पेश किया दुनिया का पहला 6G डिवाइस
Embed widget