आजम खान ने लोकसभा में मांगी माफी, जानें- कब-कब दे चुके हैं विवादित बयान
ऐसा नहीं कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने पहली बार विवादित बयान दिया हो. विवादित बयान देने के कारण ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से फटकार भी लगाई जा चुकी है.

नई दिल्लीः अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान ऐसा नहीं कि पहली बार विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी वह कई मौकों पर अपने बयान के कारण विवादों में रह चुके हैं. विरोधी दल उन्हें कभी महिलाओं के ऊपर दिए बयान को लेकर घेरा है तो कभी सेना के ऊपर उठाए गए सवाल के बाद उन्हें निशाने पर लिया गया है. उनके बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी उन्हें फटकार लगा चुका है. ताजा मामले में उन्हें लोकसभा में माफी भी मांगनी पड़ी वो भी एक बार नहीं बल्कि दो बार.
हुआ यूं कि तीन तलाक बिल के विरोध में बोलने के लिए खड़ा हुए आजम खान ने बयान दे दिया. उस दौरान अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी के सांसद रमा देवी मौजूद थीं. उनका विवादित बयान सुनते ही बीजेपी के सांसद भड़क गए और आजम खान से माफी की मांग करने लगे.
मौके की नजाकत को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती समेत कई दलों के नेताओं ने आजम खान को घेरा. हालांकि, आजम खान को सदन के अंदर और बाहर हर जगह अखिलेश यादव का साथ जरूर मिला.
आजम खान इस मुद्दे पर माफी नहीं मांग रहे थे. वहीं बीजेपी समेत सभी दल उनसे माफी मांगने की बात कह रहे थे. जब आजम खान अड़े रहे तो बीजेपी के सांसद अध्यक्ष से उन्हें बर्खास्त करने की मांग करने लगे. जिसके बाद आजम खान आज सुबह स्पीकर से मिलने उनके कमरे में पहुंचे और सदन में पुहंचकर माफी मांग ली.
कब-कब आजम खान दे चुके हैं विवादित बयान-
दिसम्बर 2010 में आजम ने कहा था केन्द्र सरकार में केवल एक मुस्लिम कैबिनेट मंत्री गुलाम नबी आजाद मौजूद हैं. वो भी भारत के नहीं बल्कि कश्मीर के हैं.
साल 2013 में आजम खान ने कारगिल युद्ध पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि कारगिल की पहाड़ियों पर फतह करने वालों सेना के जवान हिंदू नहीं मुस्लिम थे.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम ने भड़काऊ बयाने देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा था. आजम ने कहा था कि 302 का अपराधी गुंडा नंबर वन शाह यूपी में दशहत फैलाने आया है.
आजम खान ने पीएम मोदी के एक बयान को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई हमें तुम्हारा गम नहीं चाहिए.
2014 के लोकसभा चुनावों में विवादित बयानों के कारण चुनाव आयोग ने आजम खान को सभा करने पर रोक लगा दिया था.
बदांयू में उन्होंने महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि गरीब घरों की महिलाएं यार के साथ नहीं जा सकती, लिहाजा ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं.
आजम खान ने भारत मां को 'डायन' कहा था. आजम ने आगे कहा कि जो मां अपने बच्चों के खून की प्यासी है, वो मां नहीं हो सकती.
आजम ने बुलन्दशहर रेप केस पर कहा था ये कोई राजनीती पार्टी का कार्य लगता है. सत्ता की लोभी पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती है. इसी बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज़म को फटकार लगाई थी.
2017 - आजम ने कहा था कि सेना कश्मीर में महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव कर रही है. उन्होंने कहा कि सीमा पर लड़ाई चल रही है, लेकिन एक जगह महिलाएं सैनिकों को मार रही हैं. उन्होंने कहा था कि ''...दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए. उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी, सिर से नहीं थी, पैर से नहीं थी. जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए.''
आजम खान ने लोकसभा में मांगी माफी, रमा देवी ने कहा- उनकी आदत सुधरनी चाहिए; अखिलेश यादव से बोलीं- खबरदार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























