Andhra Pradesh: आम जीवन में लौटेंगे माओवादी, 60 ने किया पुलिस के सामने सरेंडर
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश (AP) में अपने लीडर वनथला राम कृष्ण के गिरफ्तार होने के बाद 60 से अधिक माओवादियों ने प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

Andhra Pradesh Maoist's Surrender: आंध्र प्रदेश (AP)में अपने लीडर वनथला राम कृष्ण (Vanathala Rama Krishna) के गिरफ्तार होने के बाद ही 60 से ज्यादा माओवादियों (Maoist ) ने विशाखापट्टनम रेंज के डीआईजी हरिकृष्णा ( DIG S. Hari Krishna) की मौजूदगी में आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया. ये सभी माओवादी अब आम जीवन में लौटने के लिए तैयार हैं.
टॉप लीडर के पकड़े जाने पर किया सरेंडर
गौरतलब है कि मंगलवार 28 जून को आंध्र प्रदेश पुलिस ने माओवादी के टॉप लीडर वनथला रामकृष्ण अल्लूरी सीताराम राजू ( Alluri Sitharama Raju) जिले से गिरफ्तार किया था. इस माओवादी पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था. ये प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का सदस्य और अल्लूरी सीताराम राजू जिले के पेदाबयालु-कोरुकोंडा (Korukonda) इलाके का क्षेत्रीय सचिव था. विशाखापट्टनम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस हरि कृष्ण के मुताबिक इसके पास से हथियार एवं विस्फोटक के साथ 39 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई. उन्होंने बताया कि इसके पकड़े जाने के बाद ही 60 और माओवादियों ने सरेंडर किया.
कोरुकोंडा क्षेत्र के हैं माओवादी
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए माओवादी में से 33 कोरुकोंडा क्षेत्र के थे और 27 मिलिशिया (Militia) के मेंबर रहे हैं. इनमें आठ महिला माओवादी भी हैं. ये सभी माओवादी कोंड्रम, जदीगुडा, तगुपाडु, जुमादम, और नानुबारी गांव के हैं जो माओवादियों का गढ़ माना जाता रहा है. बताया जा रहा है कि संगठन के कुख्यात सदस्य वी. प्रभाकर और अशोक ने भी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.
ये भी पढ़ें:
Hazaribagh: झारखंड में Wanted माओवादी ने किया सरेंडर, पुनर्वास के लिए सरकार करेगी आर्थिक मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























