सिंगापुर में अमर सिंह की दूसरी किडनी का हुआ ट्रांसप्लांट, सेहत बहुत बिगड़ने की फैली थी अफवाह
अमर सिंह के सेहत बिगड़ने की अफवाह फैली थी. इसके बाद उन्होंने सिंगापुर से ही एक वीडियो मैसेज ट्वीट कर कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है.

नई दिल्ली: राज्य सभा के सांसद और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का सिंगापुर में दूसरी किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया है. एबीपी न्यूज़ को इसकी जानकारी खुद अमर सिंह ने दी. गौरतलब है कि अमर सिंह पिछले कुछ महीनों से लगातार सिंगापुर में अपना इलाज करा रहे थे.
अमर सिंह का इससे पहले भी एक बार किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है, मगर सूत्रों के मुताबिक, शरीर में इन्फेक्शन एक बार फिर ज्यादा फैल जाने कि वजह उन्हें दूसरी किडनी का ट्रांसप्लांट कराना पड़ा. इन्फेक्शन कि वजह से अमर सिंह की तबीयत बिगड़ती जा रही थी. अमर सिंह का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल मे हुआ. उन्होंने बताया कि ट्रांसप्लांट के बाद सेहत में सुधार हो रहा है और वो करीब दो से तीन महीने बाद भारत लौटेंगे.
अमर सिंह की हालत इतनी बिगड़ती जा रही थी कि हाल ही में उनकी सेहत को लेकर अफवाहें फैलने लगी थी. इसके बाद अमर सिंह ने सिंगापुर से ही वीडियो मैसेज ट्वीट करके लिखा था, "टाइगर अभी ज़िंदा है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























