'पूरा खोल दिए पाशा', इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत पर ओवैसी ने हैदराबादी अंदाज में दी DSP सिराज को बधाई
Asaduddin Owaisi Praised Mohammed Siraj: भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें हैदराबादी अंदाज में बधाई दी. भारत ने पांचवें टेस्ट में छह रन से जीत दर्ज की.

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकरसराहना की. ओवैसी ने सोमवार को मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए उन्हें “हमेशा जीतने वाला” बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “Always a winner @mdsirajofficial! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!” ओवैसी ने इसके साथ सिराज के जश्न का वीडियो भी शेयर किया.
Always a winner @mdsirajofficial! As we say in Hyderabadi, poora khol diye Pasha! pic.twitter.com/BJFqkBzIl7
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 4, 2025
भारत की ऐतिहासिक जीत, सिराज रहे हीरो
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने ओवल मैदान पर इंग्लैंड को छह रन से हरा दिया. यह भारत की दूसरी जीत थी, जिससे सीरीज 2-2 से बराबर हो गई. सिराज ने इस मैच में सिर्फ एक घंटे में तीन विकेट झटके और अपने टेस्ट करियर में पांचवीं बार पांच विकेट चटकाए.
सिराज बने मैन ऑफ द मैच
इस निर्णायक मुकाबले में सिराज को शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने सीरीज में कुल 23 विकेट लिए. सिराज हैदराबाद, तेलंगाना से आते हैं, वहीं असदुद्दीन ओवैसी उसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.
सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी से भारत ने रचा इतिहास
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया. मुकाबले में जब आखिरी दिन का खेल शुरू हुआ, तब इंग्लैंड को जीत के लिए 34 रन और भारत को केवल 4 विकेट की जरूरत थी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले जेमी स्मिथ को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके तुरंत बाद उन्होंने जेमी ओवर्टन को भी पवेलियन भेजा और मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी. फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग का स्टंप उखाड़ते हुए तीसरी सफलता दिलाई. अंत में, सिराज ने गस ऐटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी. इस शानदार जीत में सिराज और कृष्णा की धारदार गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















