Mumbai: पीएम नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे से पहले पेडर रोड पर दिखा अज्ञात ड्रोन, पुलिस की उड़ गई थी नींद
PM Modi Visit: 14 जून को पीएम नरेंद्र मोदी को पेडर रोड से होते हुए BKC जाना था. उसी समय किसी ने पुलिस को बताया, उसने पेडर रोड पर ड्रोन उड़ते हुए देखा. यह घटना 13 जून को शाम 4 से 6 बजे के बीच की है.

Drone near Peddar Road: मुंबई का पेडर रोड (Peddar Road) बहुत ही हाई प्रोफाइल इलाका है इसके साथ ही यहां कई प्रतिबंधित क्षेत्र भी हैं. 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( (PM Narendra Modi)) को पेडर रोड से होते हुए BKC जाना था इसी वजह से उस पूरे रास्ते पर एक दिन पहले फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) किया जा रहा था. उसी समय किसी ने पुलिस को जानकारी दी की उसने पेडर रोड पर ड्रोन उड़ते हुए देखा. यह घटना 13 जून को शाम 4 से 6 बजे के बीच की है. यानी की मोदी के आने के एक दिन पहले की, जिसके बाद पुलिस उस ड्रोन को ढूंढने लगी और फिर अगले दिन यानी को 14 जून को पता चला की उस इलाके में एक बिल्डिंग के निर्माण का काम चल रहा है उसी जगह ड्रोन उड़ाया गया था.
सूत्रों ने बताया की ड्रोन उड़ाने की बाक़ायदा इजाजत ली गई थी पर शर्त यह थी की जब भी ड्रोन उड़ाया जाए, तब पुलिस को जानकारी दी जाए ताकि पुलिस का एक कर्मचारी वहां उपस्थित रहे. पुलिस को बिना बताए वहां ड्रोन उड़ा दिया गया और यह ड्रोन रशियन कल्चर सेंटर के पास ही उड़ा था, जिससे पूरे पुलिस फ़ोर्स की नींद उड़ गई थी. इस मामले में गामदेवी पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है.
उद्धव ठाकरे ने की थी पीएम मोदी की थी अगवानी
पिछले कई महीनों से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़वी बयानबाजी हो रही थी. लेकिन मंगलवार को दोनों नेताओं को एक साथ मंच साझा करते हुए देखा गया था. इस मुलाकात के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने शिष्टाचार दिखाते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम की अगवानी करते हुए वहा उपस्थित लोगों को संबोधित किया था.
उद्धव ठाकरे ने किया था लोगों को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी (Jal Bhushan Building and Gallery of Revolutionaries) का उद्घाटन किया था. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shivsena Chief Uddhav Thackeray) ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, "पीएम मोदी द्वारा क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन एक शुभ अवसर है, यह एक बड़ी बात है. ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपने स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों को जीवित रखें जो हमारी आने वाली पीढ़ियों को उस समय के बारे में बताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा." सीएम ठाकरे ने आगे कहा, "पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन की गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ये गैलरी एक तीर्थयात्रा है जिसमें देश के लिए बलिदान देने वालों के बारे में जानकारी है."
यह भी पढ़ेंः
Sri Lankan Pilots: तुर्की के ऊपर ब्रिटिश विमान से हो सकती थी टक्कर, पायलटों की सूजबूझ ने टाला हादसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























