एक्सप्लोरर
गोवा में AAP का घोषणापत्र जारी, कसीनो मुक्त बनाने का दावा

नई दिल्ली: गोवा में आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र नें कसीनो मुक्त गोवा एक बड़ा मुद्दा है. घोषणापत्र की अहम बातें -गोवा को फ्री वाई फाई जोन बनाना. -जलवाहन शुरु करना. -बसों की संख्या बढ़ाना. -एससी और एसटी के लिए नौकरी में आरक्षण देना. -मुफ़्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना. -सराकारी नौकरियां समय पर भरना. -टैक्सी और ऑटो चालकों की समस्या हल करना. -अच्छी सड़कें प्रदान करना. -हर घर को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देना. -अंग्रेज़ी स्कूलों का ग्रांट जारी रखी जाएगा. -गोवा के कूड़े की समस्या हल करना. गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटों पर 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. गोवा में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. गोवा में 11 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2017 है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























