आम आदमी पार्टी के बागी विधायक और पूर्व मंत्री संदीप कुमार अयोग्य घोषित
आम आदमी पार्टी के बागी विधायक संदीप कुमार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने अयोग्य घोषित कर दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक और पूर्व मंत्री संदीप कुमार को दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया. लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को समर्थन देने को लेकर कार्रवाई का सामना करने वाले कुमार आम आदमी पार्टी के चौथे विधायक हैं जिन्हें बीते एक महीने से भी कम समय के दौरान अयोग्य घोषित किया गया.
इससे पहले बागी विधायकों कपिल मिश्रा, अनिल बाजपेयी और देवेन्द्र सहरावत को भी आम चुनावों में बीजेपी का समर्थन करने के लिये अयोग्य घोषित किया जा चुका है.
संदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा से विधायक थे. इनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी की ओर से विधानसभा में याचिका दाखिल की थी.
भारद्वाज का कहना था कि संदीप कुमार के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों के पूरे प्रमाण हैं. संदीप कुमार बसपा के मंचों पर जा चुके हैं. भारद्वाज का कहना था कि दूसरे दल के मंच पर जाना, अपनी पार्टी के नेता और पार्टी की नीति की आलोचना करना भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में आता है.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















