हिमाचल में मौसम ने करवट बदली, कई इलाकों में बढ़ गई ठंड
इसके अलावा अन्य ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई. मौसम के बदले मिजाज ने पूरे प्रदेश को शीत लहर की चपेट में ले लिया.
शिमला: जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी की वजह से कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है. शिमला में भी गुरूवार को सर्दियों की पहली बारिश हुई. बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग ने 24 घंटों का अलर्ट जारी किया है.
शिमला में गुरूवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. जिसकी वजह से सर्दियों के मौसम की पहली बारिश हुई. इसके अलावा अन्य ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई. मौसम के बदले मिजाज ने पूरे प्रदेश को शीत लहर की चपेट में ले लिया.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. मौसम में बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने कुछ नहीं बताया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















