प्रेमिका से शादी के लिए चाहिए थे पैसे, युवक गैंग बनाकर बन गया लुटेरा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने एक सिरफिरे आशिक को पकड़ा है. अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए यह युवक गलत रास्ते पर चला गया और जल्द पैसे कमाने के चक्कर में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने एक सिरफिरे आशिक को पकड़ा है. अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए यह युवक गलत रास्ते पर चला गया और जल्द पैसे कमाने के चक्कर में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. स्थानीय पूजा फर्मेसी के पास हुई एक लूट के मामले में पुलिस इस शख्स की तलाश कर रही है. इस मामले में कुल तीन लोगों को पकड़ा गया है. उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक और नकदी बरामद कर ली गई है.
बताया जा रहा है कि इस वारदात का मुख्य आरोपी अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया है. गौरतलब है कि लूट की घटना को 10 फरवरी के दिन अंजाम दिया गया था. पुलिया पर चार बदमाशों ने पीड़ित व्यक्ति को घेर लिया. डंडे से उनकी पिटाई कर बाइक, मोबाइल व रुपए लूट लिए गए. पीड़ित को उन्होंने पीट पीट कर बेहोश कर दिया. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
इस मामले में पुलिस को शुरूआती सफलता भी मिली और गिरोह के तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनसे पूछताछ में पता चला कि मिर्जापुर का रहने वाला मुख्य आरोपी दिनेश उनका सरगना बना था. उसने अपनी प्रेमिका के साथ भाग कर शादी करने की योजना बनाई थी. पैसे उसे जल्द चाहिए थे इसलिए उसने अपराध के रास्ते को चुन लिया. इसके बाद लूटी गई बाइक बेच कर वह पैसे लेकर फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि जो भी आरोपी पकड़े गए हैं उनका कोई पहले का रिकार्ड नहीं है. गौरतलब है कि पुलिस जब भी जांच करने के लिए मौके पर पहुंची ये तीनों संदिग्ध वहां पहुंच जाते थे. बार बार जब यह घटना हुई तो पुलिस को इनपर शक हुआ. फिर जब जांच तेज हुई और उनसे पूछताछ की गई तो पूरी घटना ही खुल कर सामने आ गई.
यह भी पढ़ें:
22 साल बाद पकड़ा गया गैंगरेप का मुख्य आरोपी, तब CM को देना पड़ा था इस्तीफा
हत्या के मामले में सारे सबूत 'खा' गया इंस्पेक्टर, अब उन्हीं पर हुई FIR
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















