फिजियोथेरेपिस्ट से दुष्कर्म के बाद की हत्या, शव को जलाने की कोशिश

मुंबई : उपनगर विले पार्ले में 24 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट के साथ बलात्कार और उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरिंदों ने उसके साथ इस तर की हरकतें की हैं कि रूह कांप जाए. उसके शव को जलाने की कोशिश हुई है और अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने उसे बरामद किया है.
पुलिस का कहना है कि सोमवार को पीड़िता अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गई थी. वह आधी रात को वहां से लौट आई थी. घर में ही उसके साथ यह दर्दनाक वारदात हो गई. उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. उसके साथ बलात्कार हुआ था और जींस उसके गले में ही डाली हुई थी. फिर उसे उसकी किताबों की मदद से जलाने की कोशिश हुई थी.
इस मामले में पुलिस एक से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं कर रही है. इसमें पीड़िता के परिचित का हाथ भी होने की आशंका जाहिर की गई है. वह कल तड़के सुबह अपने कमरे में मृत पाई गई थी. उसके शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था.
पुलिस इस अपराध के संबंध में अभी तक मृतक के मित्रों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों सहित 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. एक पुलिस अधिकारी ने आज कहा, ‘ वस्तुत: हम हर उस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं जो उस महिला के संपर्क में था.’ हालांकि पुलिस ने अभी तक प्रमुख संदिग्ध की पहचान नहीं की है.
यह पूछे जाने पर कि इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग कारण हो सकता है, उन्होंने कहा कि इस चरण में किसी भी चीज से इनकार नहीं किया जा सकता. वे सभी दृष्टिकोण से इसकी जांच कर रहे हैं. हालांकि, पीड़ित का कथित पुरुष मित्र कल तड़के सुबह जिस समय इस अपराध को अंजाम दिया गया, उस समय एक फिल्म स्टूडियो में काम करते हुए पाया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















