पैसों के लिए 'पाप', मारपीट के बाद एंबुलेंस में बांध शख्स को गांव भर में घसीटा

जयपुर : राजस्थान के जोधपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स के साथ बेरहमी की गई है. वह भी ऐसी कि उसके बारे में सुन कर ही रोंगटे खड़े हो जाएं. बहरहाल मामले का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने उसके आधार पर कार्रवाई कर जांच भी शुरू कर दी है.
एक युवक ने शख्स को एंबुलेंस वैन में बाँधकर पुरे गांव में घुमाया
दरअसल, पैसे के लेनदेने के विवाद में एक युवक ने शख्स को एंबुलेंस वैन में बाँधकर पुरे गांव में घुमाया. उसे घसीटा और मारपीट की गई. यही नहीं, अत्याचार देखकर जब पत्नी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे भी नहीं बख्शा गया. महिला से भी मारपीट की गई.
यह भी पढ़ें : यूपी : शाम होते ही छा जाता था 'टकला गैंग' का आतंक, सिर मुंडा कर करते थे चोरी
ग्रामीणों ने एम्बुलेंस वैन को रुकवाया और बंधक को छुड़वाने लगे
घटना को देख कुछ ग्रामीणों ने एम्बुलेंस वैन को रुकवाया और बंधक को छुड़वाने लगे. लेकिन, बंधक बनाने वाला युवक ग्रामीणों की सुनने को भी तैयार नहीं था. वह उसपर लात-घूंसों से वार करता रहा. आखिर में लोगों ने विरोध किया तो बंधक को सड़क पर ही छोड़ आरोपी मौके से भाग निकला.
एक युवक ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो वायरल हो गया
इस पूरी घटना का वहाँ खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो वायरल हो गया. दर्जनों ग्रामीण पीड़ित 50 वर्षीय अमृतलाल छाजेड़ को लेकर पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों ने लेनदेन के मामले में इस तरह की घटना को निंदनीय बताया है.
यह भी पढ़ें : अंतिम संस्कार से पहले 'जिंदा' हो गया बच्चा, अस्पताल ने बताया था 'डेड'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















