हरियाणा के पलवल में रिटायर्ड फौजी ने आखिर क्यों किया 6 लोगों का कत्ल?
एबीपी न्यूज़ ने मनोचिकित्सक अनुनीत सबरवाल से बात की और ये जानना चाहा कि आखिर कैसे कोई इंसान ऐसा कर सकता है.

नई दिल्ली: हरियाणा के पलवल में नरेश नाम के एक रिटायर्ड फौजी ने 6 लोगों का कत्ल कर दिया. ये सभी हत्याएं उसने लोहे की एक रॉड से कीं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये सभी हत्याएं उसने अलग अलग जगहों पर की हैं. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करना चाहा तो उसने पुलिस पर भी हमला किया. पुलिस ने बताया कि नरेश अपने घर से लोहे की रॉड लेकर निकला और जो भी मिला उसको मारता चला गया. यह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भी घुसा जहां सीसीटीवी में इसकी हरकतें कैद हो गईं. पुलिस के मुताबिक ये मछगर गांव का रहने वाला है और फिलहाल ओमेक्स सिटी में रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर बीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
साइको किलर्स कहिए या फिर सीरियल किलर्स लेकिन इनकी कहानियां आपको हिला देंगी
एबीपी न्यूज़ ने मनोचिकित्सक अनुनीत सबरवाल से बात की और ये जानना चाहा कि आखिर कैसे कोई इंसान ऐसा कर सकता है. डॉक्टर अनुनीत सबरवाल ने बताया-
1. सबसे पहले तो ये जांचना होगा कि हत्यारा शराब या अन्य किसी ड्रग के नशे में था या नहीं. दरअसल कुछ ड्रग ऐसे होते हैं जिनको लेने के बाद हत्या की इच्छा हो सकती है. कोकीन के बाद भी ऐसा हो सकता है. बहुत कभी कभी शराब के नशे में भी ऐसी इच्छा हो सकती है.
2. हो सकता है कि हत्यारा पर्सनल लाइफ में काफी फ्रस्टेट हो और अपनी भड़ास निकालने के लिए इसने एक के बाद एक 6 लोगों का कत्ल किया हो.
3. हो सकता है कि ये शख्स किसी मानसिक बीमारी का शिकार रहा हो और इसने कभी इलाज ना कराया हो या फिर इलाज को अधूरा छोड़ दिया हो. कुछ मानसिक बीमारियां ऐसी होती हैं जिसमें पेशेंट का मन कत्ल के लिए करता है.
4. लीनिया और सिज्रोफीनिया नाम की बीमारी में ऐसा हो सकता है. सिज्रोफीनिया से ग्रस्त व्यक्ति को लगता है कि कोई उसे मारने के लिए आ रहा है और शक को दूर करने के लिए वह खुद ही सामने वाले का कत्ल कर देता है. लीनिया नाम की बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति खुद को ईश्वर समझने लगता है. उसे लगता है कि उसे जान लेने का अधिकार है.
5. मर्डर करने की साइक्लॉजी अलग अलग हो सकती है. अगर कोई जान पहचान का इंसान कत्ल करता है बेहद दुर्दांत तरीके से हत्या को अंजाम देता है. वो अपना पूरा गुस्सा निकाल देना चाहता है. तो ऐसे में हत्या का तरीका बेहद खतरनाक हो सकता है. ऐसे कातिल बाद में शव का चेहरा भी ढक देते हैं.
6. अगर हत्या के लिए कोई पर्सनल कारण नहीं है तो साधारण तरीके से कत्ल किया जाता है. गोली से या चाकू से. इस मामले में हत्यारे ने शायद फ्रसटेशन बाहर निकाली है अन्यथा वह लोहे की रॉड से और बुरी तरह कत्ल करता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























