पनामा पेपर लीक: ईडी ने सीज की दिल्ली के जौहरी की 7 करोड़ रुपये की विदेशी प्रॉपर्टी

नई दिल्ली: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने दिल्ली के एक जौहरी की सात करोड़ रुपये के मूल्य की विदेशी प्रॉपर्टी सीज कर दी हैं. ईडी ने यह कार्रवाई पनामा दस्तावेज लीक मामले में विदेशी विनियम उल्लंघन के संबंध में अपनी जांच के संबंध में की है.
ED seized Rs 7 Crore of Mehra Family of the Mehrasons Jewellers, Delhi in Panama Leak case. First seizure under sec 37A of FEMA,1999
— ANI (@ANI_news) June 15, 2017
ईडी ने इस कारोबारी इकाई की पहचान मेहरासंस जूलर्स के रूप में की है. एजेंसी ने कहा है कि विदेशी विनियम प्रबंधन कानून (फेमा) हाल ही के बदलाव के बाद विदेशी प्रॉपर्टी सीज करने का यह पहला मामला है. इस संशोधन के तहत ईडी को विदेश में जमा की गई अवैध प्रॉपर्टी को सीज करने का अधिकार मिला है.
सरकार ने फेमा की धारा 37 एक में संशोधन किया है. गौरतलब है कि खोजी पत्रकारों के अंतराष्टीय समूह (आईसीआईजे) ने कुछ साल पहले पनामा दस्तावेजों का खुलासा किया था. इसमें लगभग 500 भारतीयों के नाम थे जिन्होंने कथित तौर पर विदेशों में धन लगा रखा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















