जम्मू-कश्मीर: नाबालिग की हत्या का केस पुलिस ने सुलझाया, दोस्त ने गला दबाकर किया खून
नाबालिग की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है.पुलिस का कहना है कि दोस्त ने गला दबाकर मृतक ऋतिक की हत्या की.

जम्मू: जम्मू के सतवारी इलाके में एक किशोर की हत्या का मामला जम्मू पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. 20 मई को घर से गायब हुए ऋतिक का शव पुलिस को रविवार को मिला था और अब पुलिस यह दावा कर रही है कि यह खून मोबाइल फोन के लिए किया गया है.
दोस्त ने ही की ऋतिक की हत्या
जम्मू पुलिस की माने तो 14 साल के ऋतिक की हत्या उसी के हम उम्र एक प्रवासी मजदूर के परिवार के एक किशोर ने की थी. आरोपी नौवीं कक्षा का छात्र है. पुलिस का कहना है कि आरोपी किशोर ने बयान में कहा है कि उसी ने 20 मई को ऋतिक को फोन कर के लूडो (गेम) खेलने के लिए बुलाया था. जिसके बाद ऋतिक अपने घर से निकला था. आरोपी ने कबूला है कि उसी ऋतिक से उसका फोन कुछ दिनों ने लिए मांगा जिसको देने से ऋतिक ने साफ इनकार कर दिया.
गला दबाकर आरोपी ने ऋतिक की हत्या की
इसको लेकर पहले दोनों किशोरों में जम कर बहस हुई और उसके बाद हत्या आरोपी किशोर और ऋतिक में हाथापाई भी हुई. इसी हाथापाई में आरोपी किशोर ने ऋतिक की गाला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी किशोर ने इसके बाद शव को पास के एक खाली प्लॉट पर फेंक दिया. जम्मू पुलिस ने ऋतिक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. ऋतिक की जान लेने के बाद आरोपी किशोर ने उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब भी डाला था.
परिजनों की किया सड़क पर प्रदर्शन
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए ऋतिक को यह मोबाइल फोन हाल ही में उसके दादा ने दिलवाया था. वहीं ऋतिक के शव को लेकर उसके परिजनों ने सतवारी चौक के पास प्रदर्शन किया.ये भी पढ़ें-
अब प्रोड्यूसर के रूप में नजर आएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, ऑफिस की तस्वीर जारी
शेयर बाजार में उछालः सेंसेक्स 31,000 के पार, निफ्टी 9100 के ऊपर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















