लेडी श्रीराम कॉलेज के बाहर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, इनामी बदमाश इकबाल गिरफ्तार
दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज के बाहर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने इनामी बदमाश इकबाल गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के एलएसआर कॉलेज के पीछे एनकाउंटर हुआ है. इस एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश इकबाल को गोली लगी है.जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि इकबाल पर 25 से ज्यादा केस दर्ज है.इकबाल को पकड़ने के लिए स्पेशल ब्रांच और क्राइम क्राइम की एसटीएफ ने जॉइंट आपरेशन किया था.
दरसअल पुलिस को सूचना मिली थी कि इक़बाल दिल्ली में किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में है. जिसके बाद पुलिस ने लेडी श्रीराम कॉलेज के पास जाल बिछाया था. जैसे ही वो वो लेडी श्रीराम कॉलेज के पास पहुंचा ,पुलिस ने उसे घेर लिया और गाड़ी से निकलने को कहा, लेकिन इक़बाल ने फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी करवाई में इक़बाल के पैर में गोली लगी है और उसको AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में पिछले तीन दिनों में ही ये पांचवा एनकाउंटर था.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली स्पेशल सेल के जवानों ने राजघाट के पीछे पुस्ता रोड पर कुख्यात बदमाश इमरान को धर दबोचा था. इस दौरान बदमाश के पास से एक पिस्टल और एक स्कूटी बरामद हुई थी. बदमाश पर दिल्ली में ही लगभग 40 मामले दर्ज थे जिसमें यह वांटेड था.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्पेशल के इन्स्पेक्टर रविंदर जोशी की टीम जिसमें इंस्पेक्टर सुनील, इंस्पेक्टर विनोद बडोला, कपूर सिंह, सुधीर चौधरी, रवि लाम्बा और ओमवीर एहलावत पुस्ता रोड पर स्कूटी से जा रहे बदमाश का पीछा करने लगे. यह देख बदमाश ने भागने के बजाय स्पेशल सेल पर फायरिंग शुरू कर दी. स्पेशल सेल ने भी बदमाश पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद वह अपनी स्कूटी से गिर पड़ा. वहीं पीछा कर रहे स्पेशल सेल के जवानों से उसे धर दबोचा.
इमरान का नाम स्नेचिंग और हमला करने जैसी की वारदातों में शुमार था. लिहाजा पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी. मुख्यतः इमरान शास्त्री पार्क इलाक़े में अपनी वारदातों को अंजाम दिया करता था. बता दें कि शनिवार सुबह उत्तरी दिल्ली जिले के वीवीआईपी इलाके सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भतीजी से झपटमारी की थी. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ मुहिम चालाकर उनकी तलाश कर रही है.
यह भी देखें
सफेद घोड़े पर बैठ कर बर्फ का पहाड़ चढ़े किम जोंग, सोच में पड़ी दुनिया
Source: IOCL





















