दिल्ली में बढ़ते अपराध के बाद एक्शन में पुलिस, रोहिणी में मुठभेड़ के बाद 2 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाशों को रात करीब 9.10 बजे पंसाली और रोहिणी के सेक्टर 32 के बीच सड़क पर देखा गया था. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गोलियां चलायी और भागने की कोशिश की.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में है. कल रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 24 में मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगी है. दोनों बदमाश दिल्ली में स्नैचिंग और लूटपाट के आरोपी हैं.
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 24 में बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गोलीबारी कर दी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी. जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाशों के आने का इनपुट था.
कमलेश तिवारी हत्याकांड: हथियार मिला लेकिन 3 दिन बाद भी कातिलों को पकड़ने में यूपी पुलिस नाकाम
अधिकारियों ने बताया कि 29 साल के संदिग्ध करण कपूर को उसके बाएं पैर में गोली लगी है, जबकि उसके 22 साल के साथी आकाश कुमार के दाहिने पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, दोनों को रात करीब 9.10 बजे पंसाली और रोहिणी के सेक्टर 32 के बीच सड़क पर देखा गया था.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गोलियां चलायी और भागने की कोशिश की. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें-
IN DETAIL: 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव आज
PoK में आतंकी कैंपों पर सेना का बड़ा एक्शन, आर्मी चीफ बोले- हर हमले का करारा जवाब देंगे
Ind Vs SA: हिटमैन रोहित शर्मा का दोहरा शतक, दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत, जानिए दूसरे दिन का हाल
प्रॉपर्टी लोन लिया है तो इन बातों का रखें ध्यान वरना लोन बन जाएगा बोझ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















