दिल्ली पुलिस: राजधानी दिल्ली में बढ़ा क्राइम, महिलाओं के खिलाफ अपराध में आई कमी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्राइम रेट में पिछले साल की तुलना में इजाफा हुआ है. हालांकि, महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम में मामूली कमी देखी गई है. क्राइम में यह इजाफा लगभग छह प्रतिशत का है.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीते साल की तुलना में अपराध में 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि गंभीर अपराधों की संख्या में गिरावट आयी है. पुलिस का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में दिल्ली में कमी देखी गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कहना है कि राजधानी में अपराध कम हो रहा है. साल 2017 में 2,23,077 केस दर्ज हुए तो वहीं 2018 में दिल्ली पुलिस ने 2,36,476 मामले दर्ज किए. हालांकि, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराध पिछले साल की तुलना में कम हुए हैं.
दिल्ली में साल 2017 में डकैती के 36 जबकि 2018 में 23 मामले दर्ज हुए. पिछले साल हत्या के 462 मामले दर्ज किए गए जबकि इस साल यह बढ़कर 447 हो गया. हत्या की कोशिश के 2017 में 615 मामले दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए जबकि 2018 में 515 केस दर्ज किए गए. फिरौती मांगने के लिए दर्ज केस में भी साल 2018 में बढ़ोतरी देखी गई है. रेप के मामले में साल 2018 में राजधानी दिल्ली में मामूली कमी देखी गई है. महिलाओं के साथ होने वाले छेड़छाड़ के केस में भी 2018 में कमी देखी गई है.
छोटे मामलों की बात करें तो झपटमारी, चोरी, सेंधमारी जैसे अपराधों में भी कमी देखी गई है. इसके अलावा गंभीर अपराधों में करीब 12 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में इन अपराधों के पीछे की बड़ी वजह अवैध हथियारों का प्रयोग है. इस बार दिल्ली में 1905 अवैध हथियार बरामद हुए जबकि पिछले साल 1381 बरामद हुए थे. वहीं, दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसने बीते साल 168 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इससे अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिली है. दिल्ली पुलिस ने 2069 पुलिस वालो के ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई भी की है.
यह भी पढ़ें-
JEE Main 2019: गणित के प्रश्नों ने छुड़ाए छात्रों के पसीने, केमिस्ट्री के सवाल आसान विश्व हिंदी दिवस: हिंदी ने जिस कवि को नास्तिक क्रांतिकारी 'अज्ञेय' से बुद्धमार्गी 'सच्चिदानंद' बनाया देखें वीडियो- Source: IOCL





















