दिल्ली: 'नमस्ते' कह कर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, बुजुर्गों को बनाता था शिकार

नई दिल्ली: जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे वयक्ति से मिलता है तो वे नमस्ते कह कर एक दूसरे का अभिवादन करते है. लेकिन देश की राजधानी में अगर कोई अंजान व्यक्ति नमस्ते करे तो आपको सावधान रहने की जरुरत है. दिल्ली में एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश हुआ है, जो नमस्ते कर लूट की वारदात को अंजाम देता था. इस गैंग के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने कई केस सुलझाने का दावा किया है.
पहले नमस्ते कहते फिर लूट कर फरार हो जाते
नमस्ते गैंग के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग के बदमाश ज्यादातर बुजुर्ग लोगों को अपना निशाना बनाते थे. बदमाश बड़े ही शातिराना तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते थे. ये सबसे पहले उस गाड़ी का पिछा करते थे जिसमें कोई बुजर्ग अकेला होता था. फिर इसके बाद गैंग का एक मेंबर गाड़ी चला रहे बुजुर्ग को नमस्ते अंकल कहता, जिससे बुजुर्ग को लगे कि वह उसका जानने वाला है. जैसे ही कोई बुजुर्ग गाड़ी को रोकता, ये उसे लूट लेते थे.
यह भी पढ़ें: 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी का एमडी गिरफ्तार
लूट के पैसे से ऐश करता था नमस्ते गैंग
नमस्ते गैंग के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने लूट की 46 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. पूछताछ में पता चला कि लूट के पैसों से ये बदमाश ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जी रहे थे. पुलिस ने इस गैंग से 2 स्कूटी, 3 पिस्तौल और लूटा गया सामान भी बरामद किया है. अब पुलिस इस नमस्ते गैंग के बाकी बदमाशों की तलाश कर रही है.
यूपी : शौच करने गई किसान की नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो हुआ वायरल
राजधानी दिल्ली में एक्टिव हैं कई गैंग, रहें सावधान
नमस्ते कहकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गैंग तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. लेकिन राजधानी दिल्ली में ऐसे कई गैंग एक्टिव है, जो लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे है. कोई ठक-ठक गैंग है तो कोई पंचर गैंग. इसलिए आपको सतर्क रहने की जरुरत है.
यह भी पढ़ें: फिल्म से आया गुनाह का आईडिया, नाबालिग ने रच दी अपहरण की साजिश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















