दिल्ली: ज्योति नगर में शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या, चेन लूटकर फरार हुए बदमाश
राजुल के पास शोरूम की दिनभर की कलेक्शन बैग में थी, लेकिन बदमाशों ने उसे नहीं लूटा. इसलिए पुलिस इसमें आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस के हाथ वहां से मोटर साईकल से भागते तीनों बदमाशों की सीसीटीवी हाथ लगी है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां ज्योति नगर इलाके में सोमवार की रात इलेक्ट्रॉनिक आइटम के शोरूम मालिक की उसके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को रात करीब 9 बजे उस वक़्त अंजाम दिया गया, जब राजुल गुप्ता अपना शोरूम बंद करने के बाद घर पहुंचे थे. बाइक सवार बदमाशों ने राजुल गुप्ता को गोली मार दी और चेन लूटकर फरार हो गए.
परिवार को लगा, राजुल को दिल का दौरा पड़ा है
राजुल के परिवार के मुताबिक, घर के बाहर शोर सुनने के बाद जब परिवार वाले बाहर निकले तो राजुल अपनी स्कूटी के साथ गिरे हुए थे. उसके शरीर से कहीं से भी खून नहीं निकल रहा था. परिवार राजुल को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने बताया की राजुल के कमर की तरफ से गोली मारी गयी है.
बदमाशो नें नहीं लूटा राजुल के पास से नोटों से भरा बैग
पुलिस के मुताबिक, राजुल के पास शोरूम की दिनभर की कलेक्शन बैग में थी, लेकिन बदमाशों ने उसे नहीं लूटा. इसलिए पुलिस इसमें आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस के हाथ वहां से मोटर साईकल से भागते तीनों बदमाशों की सीसीटीवी हाथ लगी है. जिसमें बदमाश दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- कर्मचारियों की हड़ताल और छुट्टी के चलते चार दिन SBI के बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सभी जरूरी काममलेशिया के PM मताहिर मोहम्मद ने कहा- जाकिर नाइक को कोई देश नहीं चाहता है
नौजवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, LIC में 8000 से ज्यादा वैकेंसी निकली, जानिए कैसे करें अप्लाई
Source: IOCL
























