भोपाल मर्डर केस: आज पूछताछ के लिए आरोपी उदयन को बांकुरा ले जाएगी पश्चिम बंगाल पुलिस

रायुपर: आकांक्षा और अपने माता-पिता की हत्या के आरोपी उदयन को पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस आज रायपुर से बांकुरा ले जाएगी. पुलिस सुबह 8 बजे की फ्लाइट से रायपुर से बांकुरा के लिए रवाना होगी. फिलहाल उदयन पश्चिम बंगाल पुलिस की ट्रांजिट रिमांड पर है.
भोपाल मर्डर केस: आकांक्षा के पिता बोले- उदयन ने उनके परिवार को भी मारने की रची थी साजिश
उधर आकांक्षा शर्मा के पिता ने एबीपी आनंदा को दिये इंटरव्यू में कहा है कि उदयन उनके घर पिछले साल अक्टूबर में आया था. वह काफी सामान्य दिख रहा था और उनसे कहा कि वह अमेरिका से वापस आ रहा है. उसने बताया था कि आकांक्षा अमेरिका में ही है. उदयन ने आकांक्षा के पिता को यह भी कहा था कि उन्हें अमेरिका आकर अपनी बेटी से मुलाकात करनी चाहिए. आकांक्षा के पिता ने कहा है कि उदयन संभवतः उनके परिवार को खत्म करने बांकुरा आया था लेकिन शायद उसे कोई मौका नहीं मिला.
गौरतलब है कि उदयन ने आकांक्षा को भोपाल में मारकर उसकी लाश को अपने घर में एक चबूतरे के अंदर दफना दिया था. साथ ही उनसे रायपुर में अपने माता-पिता को मारकर भी जमीन दफना दिया था. रविवार को पुलिस ने रायपुर में उदयन के घर से उसके माता-पिता के अवशेष जमीन से खोदकर निकाले.
Source: IOCL






















