एक्सप्लोरर
युवक का महिला को अश्लील इशारे करना पड़ गया भारी, जमकर हुई पिटाई
पुलिस ने बताया कि महिला बैंक में पैसा जमा कराने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में व्यक्ति उसके पास आया और अश्लील इशारे करने लगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में रोहिणी के विजय विहार इलाके में एक व्यक्ति को महिला की तरफ अश्लील इशारे करना बहुत भारी पड़ गया. आदमी की इस हरकत को महिला ने कुछ देर तक तो बर्दाश्त किया पर कुछ देर बाद उसने उसे सबक सिखाने की ठानी. महिला ने शख्स की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
क्राइम कैपिटल बनती जा रही है दिल्ली, दो दिनों में तीन वारदातों से दहला शहर
पुलिस ने बताया कि महिला बैंक में पैसा जमा कराने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में व्यक्ति उसके पास आया और अश्लील इशारे करने लगा. उन्होंने बताया कि महिला ने पहले उसपर ध्यान नहीं दिया लेकिन व्यक्ति बाद में पास में खड़ी 12 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ करने लगा. मुंहबोले मामा ने 5 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, फिर कर दी उसकी हत्या इसके बाद महिला ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया. फिर स्थानीय लोगों ने भी उसकी पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. महिला ने आरोप लगाया कि उसे मामला दर्ज कराने के लिए थाने में तीन घंटे इंतजार करना पड़ा. बता दें कि इसके पहले भी राजधानी में छेड़छाड़ ते कई मामले सामने आ चुके हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























