दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर से मिले 11 शव, कुछ फंदे से लटके तो कुछ के बंधे थे हाथ-पैर
दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों का शव एक घर में मिला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी शव लटके हुए थे. जिसमें से कुछ मृतकों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. पुलिस को आत्महत्या (सुसाइड) का अंदेशा है हालांकि वह हर पहलुओं से जांच कर रही है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही घर में 11 शव मिलने से सनसनी फैल गई. 11 शवों में सात महिलाओं के जबकि चार पुरुषों के हैं. सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ शव फंदे से लटके मिले जबकि कुछ के शव जमीन पर पड़े हुए थे, जिनके हाथ और पैर बंधे हुए थे. कुछ की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. बुराड़ी में हुई रहस्यमयी मौत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने घटनास्थल का दौरा किया. सीएम ने कहा कि हमें पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. पड़ोसियों का कहना है कि परिवार के लोग बेहद शरीफ थे.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal visits #Burari where bodies of 11 people were found at a house, earlier today, says, "police investigation is underway." pic.twitter.com/RrHjqg0LVZ
— ANI (@ANI) July 1, 2018
पुलिस हर पहलुओं की कर रही है जांच पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या (खुदकुशी) का मामला हो सकता है. हालांकि कुछ भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस हर पहलुओं से जांच कर रही है. अधिकारी ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं. दिल्ली के ज्वाइंट सीपी ने कहा, ''तीन नाबालिग समेत सात महिलाओं और चार पुरुषों के शव बरामद किये गये हैं. हम हर संभव पहलुओं की जांच कर रहे हैं. अभी इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकते हैं.''
मृतक परिवार भाटिया परिवार के नाम से जाना जाता था और बुराड़ी के संत नगर में अपने दोमंजिले घर में एक ग्रॉसरी की दुकान और प्लाइवुड की दुकान चलाता था. पुलिस अधिकारी ने बताया, "दुकान रोजाना सुबह छह बजे खुल जाती थी लेकिन जब आज सुबह 7.30 बजे तक दुकान नहीं खुली तो एक पड़ोसी ने इसका कारण जानने के लिए घर के भीतर देखा तो पाया कि घर के कई लोग आंगन की जाली से लटके हुए हैं. पड़ोसी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी."
Bodies of 11 members of a family found in a house in Delhi's Burari: 10 bodies were found blindfolded and hanging from a railing in the house and one body was found lying on the floor. The family owned a grocery shop- Sources pic.twitter.com/f9uIAalgRN
— ANI (@ANI) July 1, 2018
#LatestVisuals from Delhi's Burari where bodies of 7 women and 4 men have been found at a house; Police present at the spot, investigation on. pic.twitter.com/2MukQxi8az
— ANI (@ANI) July 1, 2018
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. मौके पर फोरेंसिक टीम भी मौजूद है. घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस को शक है कि आत्महत्या का मामला हो सकता है. शवों की सूचना के बाद मौके पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लगा है. वहीं पुलिस ने लोगों की भीड़ को घटनास्थल से दूर कर दिया है और आसपास के जगहों को घेर दिया है.
मंदसौर रेप कांड: बच्ची ने हालत में सुधार के बाद खाया बिस्कुट, पिता बोले- मुआवजा नहीं, फांसी चाहिए
Source: IOCL























