एक्सप्लोरर
भोपाल में युवती का पीछा करने वाला सिपाही बर्खास्त
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले पुलिस सिपाही निश्चल तोमर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले पुलिस सिपाही निश्चल तोमर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. जांच में तोमर का पुराना रिकार्ड भी अनुशासनहीन कर्मी का पाया गया है. भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी सिपाही निश्चल तोमर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उसके खिलाफ जांच पूरी होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. तोमर का पुरान रिकार्ड भी अच्छा नहीं है. उसने कई बार अनुशासनहीनता की है. गुरुवार की रात लगभग 12 बजे अपना कार्यालय का काम निपटाकर दुपहिया वाहन से घर लौट रही युवती के पीछे कार सवार दो लोग हबीबगंज क्षेत्र से लग गए. वे लगातार उससे आगे निकलते फिर रुककर भद्दे कमेंट करते. युवती ने विरोध किया, लेकिन वे नहीं माने और घर तक पीछा किया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पकड़कर जहांगीराबाद थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी सिपाही और उसका साथी जिस कार से युवती का पीछा कर रहे थे, उससे अवैध हथियार भी बारमद किया गया है. दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















