By: ABP Live | Updated at : 05 Jul 2022 09:14 AM (IST)
मधुबाला, दिलीप कुमार
Madhubala Tragic Life: दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) का नाम इंडस्ट्री के चर्चित स्टार्स में शुमार होता है. इन दोनों ही स्टार्स से जुड़े ढ़ेरों किस्से कहानियां आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. आपको बता दें कि मधुबाला और दिलीप कुमार एक समय बेहद सीरियस रिलेशन में थे और शादी तक करना चाहते थे. हालांकि, एक वाकये के चलते इनका ब्रेकअप हो गया था. असल में मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान उन्हें शहर से बाहर शूटिंग के लिए नहीं जाने देते थे. किस्सा कुछ यूं है कि, मधुबाला डायरेक्टर बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ में दिलीप कुमार के साथ कम कर रहीं थीं. फिल्म का एक हिस्सा शहर से बाहर शूट होना था लेकिन मधुबाला शहर छोड़ने को राज़ी नहीं हुईं.
नतीजा बी.आर चोपड़ा ने कोर्ट में मधुबाला के खिलाफ केस कर दिया क्योंकि उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा था. इस केस में दिलीप साहब ने बी.आर चोपड़ा के पक्ष में गवाही दी थी और यही बात मधुबाला और दिलीप कुमार के रिश्ते में खटास ले आई थी.

कहते हैं इस घटना के बाद भी मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप साहब और उनकी शादी हो जाए. ख़बरों की मानें तो मधुबाला सब ठीक करना चाहती थीं और इसलिए वे चाहती थीं कि दिलीप कुमार बस उनके पिता से माफ़ी मांग लें. हालांकि, दिलीप कुमार ने ऐसा करने से मना कर दिया था.

कहते हैं इस बात से आहत मधुबाला रोते हुए दिलीप कुमार के सामने गिड़गिड़ाई थीं और उन्होंने यहां तक कहा था कि, ‘देखो हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी’. इस पर दिलीप कुमार ने एक्ट्रेस से कहा था, ‘तुम इतनी जिद क्यों कर रही हो’. बताते चलें कि दिलीप कुमार से ब्रेकअप के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार (Kishore Kumar) से शादी कर ली थी. वहीं, मात्र 36 साल की उम्र में दिल की बीमारी से जूझते हुए एक्ट्रेस का निधन हो गया था.
Madhubala: अंतिम समय में बेहद अकेली हो गईं थीं मधुबाला, कभी कभार ही देखने आया करते थे किशोर कुमार!
Arjun Malaika: मलाइका अरोड़ा के अतीत को लेकर क्या सोचते हैं अर्जुन कपूर, खुद किया था खुलासा
Yamla Pagla Deewana Re-Release Date: थिएटर में आएगी धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना', जानें रिलीज डेट
Dhurandhar Box Office Collection Day 11: 'दंगल' को पछाड़ 'धुरंधर' बनी 10वीं सबसे बड़ी फिल्म, खतरे में KGF 2 का लाइफटाइम रिकॉर्ड
'धुरंधर' के ब्लॉकबस्टर होने पर इमोशनल हुए रणवीर सिंह, पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात
Theatre Releases This Week: इस हफ्ते थिएटर्स में उमड़ेगा दर्शकों का सैलाब, 'अवतार 3' समेत ये फिल्में हो रहीं रिलीज
धर्मेंद्र की मौत के बाद हेमा मालिनी और सनी देओल का झगड़ा आया पब्लिक के सामने, देओल परिवार की दरार हुई उजागर
प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर संजय सरावगी की पहली प्रतिक्रिया, 'पार्टी मां के समान'
'देवता को एक मिनट भी विश्राम नहीं करने देते और धनी लोग तो..., श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन की टाइमिंग पर बोले CJI सूर्यकांत
अकेले कर दिया टीम इंडिया का काम तमाम, अब ICC ने इस प्लेयर को दिया इनाम; शेफाली वर्मा को भी खास सम्मान
मार्च से पहले पीएफ से यूपीआई होगा लिंक, ATM से निकलेगा पैसा; जानें कैसे आसान हो जाएगा प्रोसेस