आज दिवसभरात... 28 जानेवारी 2019

Background
संत कबीर न 2014 लोकसभा चुनाव
संत कबीर न लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 53.12% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.84% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 57.13% प्रतिशत रही थी तो वहीं 4747 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 29 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 22 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में संत कबीर न लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के शरद त्रिपाठी पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी के भीस्म शंकर को 97978 वोटों से हरा दिया था|
संत कबीर न लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शरद त्रिपाठी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के भीस्म शंकर को 97978 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, संत कबीर न में BSP के प्रत्याशी ने 39998 वोटों के अंतर से SP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















