एक्सप्लोरर
बाहर निकले पेट को गर्मियों में ऐसे छिपाएं

नई दिल्लीः अगर आपका पेट बाहर निकल गया है और आप इससे परेशान हैं. इसे छिपाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लंबे फ्लोवी टॉप और ढीले-ढाले पहनावों का चयन कर सकते हैं. वूनिक की स्टाइलिस्ट भाव्या चावला और शॉपोटॉक्स में फैशन डिजाइनर करिश्मा सरना और अमृता केएम ने पेट छिपाने के कुछ उपाय बताए हैं.
- लंबा फ्लोवी टॉप : लंबे फ्लोवी टॉप का चयन करें, जिससे आपके शरीर का कोई भी हिस्सा न दिखे. इस तरह से आप अपने बाहर निकले पेट को असानी से छिपा सकते हैं.
- एंपायर लाइन ड्रेस : ये इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं, जो कमर के नीचे काफी ढीले होते हैं और गर्मियों के दिनों में इन्हें पहनना काफी अरामदायक होता है.
- मीड-राइज जींस को हां कहें : मीड-राइज जींस आपके पेट की अतिरिक्त चर्बी को छिपाता है.
- बेल्ट न पहने : कमर पर पहनी गई बेल्ट आपका मोटापा दिखाता है, इसलिए जब तक आप आकार में नहीं आ जाते तब तक इसका इस्तेमाल न करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























