मर्दों में यौन रोग के लिए जिम्मेदार है उनका लाइफस्टाइल!
यौन रोग किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन आजकल दिल्ली के युवाओं में ये समस्या बहुत देखने को मिल रही है.

नई दिल्लीः यौन रोग किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन आजकल दिल्ली के युवाओं में ये समस्या बहुत देखने को मिल रही है. हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है.
क्या कहती है रिसर्च- सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में लगभग 20% युवा, वयस्क और मध्यम आयु वर्ग के पुरुष सेक्स संतुष्टि न मिलने, सेक्स इच्छा ना होने समेत कई यौन रोग संबंधी समस्याओं को लेकर डॉक्टर के पास आ रहे हैं.
क्या है वजह- सर्वे में ये बात सामने आई है कि सेक्स समस्याओं के बढ़ने का कारण अनहेल्दी फूड, मोटापा, स्ट्रेस और स्मोकिंग के साथ ही बैड लाइफस्टाइल है. खराब लाइफस्टाइल के चलते ना सिर्फ मेटाबॉलिक संबंधी बीमारियां भी बढ़ रही हैं बल्कि यौन रोग भी बढ़ रहे हैं.
पुरुषों में हैं ये गलत हैबिट्स- सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि 48% पुरुषों अनहेल्दी फूड खाने की आदत है. इतना ही नहीं, एक्सरसाइज ना करना, नींद पूरी ना करना, स्ट्रेस लेना और स्मोकिंग जैसी गलत हैबिट्स के कारण पुरुषों की यौन उत्तेजना कम हो रही है.
क्या कहते हैं लोग- सर्वे में भाग लेने वाले 35% पुरुषों का कहना था कि जब वे स्ट्रेस में होते हैं तो ना तो वे ठीक से इरेक्ट हो पाते हैं और ना ही उन्हें सेक्स संतुष्टि मिलती है. कैसे की गई रिसर्च- इस सर्वे में 21-45 साल के 800 से अधिक वयस्कों की सेक्स एक्टिविटी, लाइफस्टाइल और हैबिट्स का विश्लेषण किया गया है, जिसमें प्रोफेशनल, एंप्लाई, हाउस वाइफ के साथ दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट्स भी शामिल थे.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Source: IOCL





















