एक्सप्लोरर
Waterfall in India: इंडिया के ये वॉटरफॉल नहीं गए तो कहां गए, आपके ट्रिप को खास बना देंगे ये खूबसूरत प्लेसेस
Travel Tips : अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको देश की खूबसूरत वॉटरफॉल को अपनी ट्रिप का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए. इन जगहों पर जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

वॉटरफॉल
India's Best Waterfall: भारत में कई जगह ऐसी हैं, जहां लगता है प्रकृति खुद अपना ठिकाना बनाए हुए है. वहां की सुंदरता ऐसी होती है कि देखने के बाद मन को सुकून सा मिलता है. प्राकृतिक सुंदरता की बात करें तो भारत के बाद इसका भंडार है. दूर-दूर से सैलानी (Tourist) इन जगहों पर पहुंचते हैं और खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं, देश के उन वॉटरफॉल (Waterfalls) के बारें में जहां के कल-कल करते झरने और खूबसूरत वादियां आपको स्वर्ग की सैर कराती हैं. आपको एक बार इन जगहों पर घूमने जरूर जाना चाहिए. क्योंकि ये आपकी ट्रिप (Travel Tips) को यादगार बना देंगी...
अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल (केरल)
यह बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल त्रिशूर के वझुचल के घने जंगलों में मौजूद चलाकुडी नदी से निकलता है. यह झरना करीब 80 फीट ऊंचा है और भारत के सबसे खूबसूरत और मनमोहक नज़ारों वाले झरनों में से एक है. यह केरल के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां पर फिल्मों की शूटिंग के लिए भी अलग-अलग फिल्मों की टीमें अक्सर आती रहती हैं.
जोग वॉटरफॉल (कर्नाटक)
कर्नाटक के शिमोगा जिले में मौजूद जोग वॉटरफॉल शरावती नदी से निकलता है. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा वॉटरफॉल है. इसे यूनेस्को ने पारिस्थितिक जगहों की सूची में भी जगह दी है. यहां सितंबर-अक्टूबर के महीने में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.
नोहशंगथियांग वॉटरफॉल (मेघालय)
मेघालय में मौजूद इस बेहद सुंदर वॉटरफॉल को मौसमाई वाटरफॉल के तौर पर भी जाना जाता है. यह मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के मौसमाई गांव में मौजूद यह वॉटरफॉल देश का चौथा सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है.
तालकोना वॉटरफॉल (आंध्र प्रदेश)
आंध्र प्रदेश की धरती पर मौजूद इस खूबसूरत वॉटरफॉल की ऊंचाई करीब 70 फीट है. यह आंध्र प्रदेश के सबसे ऊंचे झरने के तौर पर भी जाना जाता है. यह झरना चित्तूर में वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र में आता है. ऐसा भी माना जाता है कि इस झरने के पानी में कई औषधीय गुण भी मौजूद हैं.
दूधसागर वॉटरफॉल (गोवा)
ऊंचाई के मामले में यह झरना दुनिया के 227वें सबसे ऊंचे झरने के रूप में जाना जाता है. इस झरने को 'दूध का सागर' नाम से भी बुलाया जाता है. यह झरना गोवा के सबसे खास और लोकप्रिय जगहों में से एक मानी जाती है. इसकी ऊंचाई 1,020 मीटर है. गर्मी और मानसून में इस झरने की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए ज़्यादातर लोग आते हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
इंडिया
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















