एक्सप्लोरर
दुबई जाने की टिकट कब करवाएं कि पैसे दिल्ली-बॉम्बे जाने से भी कम लगे! ये है सही समय
दुबई जाना चाहते हैं तो कम बजट में काम हो जाएगा. फ्लाइट का किराया काफी सस्ता मिल सकता है, अगर आपकी बुकिंग राइट टाइम पर हो. क्योंकि दिल्ली-मुंबई से सस्ता दुबई जाना हो गया है.

दुबई के लिए सस्ती एयर टिकट
Source : Freepik
Dubai Cheap Flight Tickets : अगर आप दुबई जाना चाहते हैं और भारी-भरकम किराए को आपका बजट इजाजत नहीं दे रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब दिल्ली-मुंबई या देश के बाकी कई शहरों में जाने से सस्ता दुबई (Dubai) जाना हो गया है. पिछले महीने जून में घरेलू उड़ानों (Domestic Flight Fare) का किराया जब बढ़ाया गया, तब दुबई का किराया काफी कम हो गया. मतलब अगर आप अभी या आगे किराया में बढ़ोतरी होने तक दुबई जाने का प्लान कर रहे हैं तो काफी सस्ते में आपका टिकट बुक हो जाएगा. आइए डालते हैं नजर फेयर चार्ट पर...
दिल्ली-बॉम्बे से सस्ता दुबई का फ्लाइट टिकट
मानसून चल रहा है, कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो दुबई बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. टिकट के दाम इतने सस्ते हो गए हैं कि दिल्ली से मुंबई पहुंचने की तुलना में दुबई पहुंचना ज्यादा सस्ता है. 1 जून, 2023 को दिल्ली से दुबई के लिए फ्लाइट (Dubai flights) लेने पर 14 हजार रुपए था, जबकि मुंबई के लिए वन-वे नॉन स्टॉप फ्लाइट का किराया 19,000 रुपए था. जुलाई में भी करीब-करीब ऐसा ही हाल है. वहीं, देश के दूसरे महानगरों और दूसरे शहरों पर जाने का किराया भी महंगा है.
देश के किस शहर जाना कितना महंगा
अगर आप दिल्ली हैं और देश में कहीं जाने के लिए 24 घंटे पहले एयर टिकट बुक करना चाहते हैं तो किराया आपके बजट पर भारी पड़ सकता है. इंटरनेशनल फ्लाइट से भी ज्यादा घरेलू उड़ानों का टिकट प्राइस हो गया है. चेन्नई जाने के लिए 19 हजार से 23 हजार तक खर्च करना पड़ेगा. वहीं, कोलकाता का टिकट 13 हजार से 14 हजार तक है. दिल्ली से पटना का किराया 13-14 हजार तक है.
मुंबई से फ्लाइट टिकट का किराया
मुंबई से दिल्ली- करीब 19,000 रुपए
मुंबई से लेह- 22,500 से 25,000 रुपए
मुंबई से कोच्चि- 19,000 से 23,000 रुपए
मुंबई से दुबई- 14,000 से 16,500 रुपए
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















