नए साल पर मनाली जाने का है प्लान, इस खबर से लें पूरी जानकारी
अगर नए साल पर आप मनाली जाने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ जरुरी बातें. हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत शहर मनाली की खूबसूरती देखते ही बनती है.

मनाली: नए साल में अगर आप भी हिल स्टेशन जाकर बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. हिमाचल प्रदेश का मनाली अपनी पाकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है. यहां हर दिन हजारों लोग घूमने आते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ जरूरी बातें. हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत शहर मनाली में माल रोड से लेकर रोहतांग पास तक ठंड के दिनों में सफेद चादर बिछ जाती है. पर्यटकों को यह दृश्य देखने में काफी आनंद आता है.
गॉन्डोला कार राइड जरुर लें
सर्दियों में बर्फबारी के बाद मनाली की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है. ऐसे में आप अगर गॉन्डोला कार से शहर के आस- पास का नजारा देखते हैं तो आपको काफी अच्छा लगेगा. मनाली जाएं तो गॉन्डोला राइड जरुर लें.
स्कीइंग का लुत्फ
मनाली की सोलंग वैली देश के मशहूर स्कीइंग डेस्टिनेशन में शुमार है. बर्फबारी के बाद सोलंग वैली का नजारा देखते ही बनता है. हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं. हेली स्कीइंग
मनाली में आप स्कीइंग के साथ हेली स्कीइंग का मजा भी उठा सकते हैं. हेलिकॉप्टर के जरिए मनाली का सुदूर इलाकों में जाकर स्कीइंग का मजा ले सकते हैं. स्कीइंग के दीवानों में हेली सकीइंग का खासा रोमांच होता है.
आइस क्लाइबिंग
मनाली में विंटर सीजन में आइस क्लाइबिंग सबसे डेन्जरस और एडवेन्चरस स्पोर्ट माना जाता है. आप अगर एडवेन्चरस खेलों के शौकिन हैं तो इसका भी लुत्फ उठा सकते हैं.
विंटर कार्निवल
मनाली में सर्दियों में जाना है तो आप विंटर कार्निवल का लुत्फ लेने भी पहुंच सकते हैं. मनाली का विंटर कार्निवल हिमाचल प्रदेश के लजीज खानों, पारंपरिक डांस, लोकल बैंड कॉम्पटिशन के लिए काफी फेमस है. पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्निवल में अन्य राज्यों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























