Goa Trip : मॉनसून में गोवा की करना चाहते हैं सैर, लिस्ट में शामिल करें ये खास जगहें
Travelling Tips : मॉनसून में अगर आप गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ खास टिप्स जरूर फॉलो करें. आइए जानते हैं इसके बारे में-

Goa Traveling Tips : लगभग हर भारतीय अपनी लाइफ में कम से कम एक बार गोवा जाने की ख्वाहिश रखते हैं. गोवा हमारे देश का बहुत ही छोटा सा शहर है, जहां के बीच की खूबसूरती लगभग हर कोई देखना चाहता है. अधिकतर लोग क्रिसमस और नए साल के मौके पर गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए जाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप मॉनसून में गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां तो इसके लिए आपको कुछ खास टिप्स फॉलो करने की जरूरत हो सकती है. खासतौर पर मॉनसून में आप गोवा के ऐसे स्थानों पर जाएं, जहां पर मॉनसून का मजा दोगुना हो सकता है. आइए जानते हैं मॉनसून में गोवा जाने के टिप्स क्या हैं?
वॉटरफॉल का देखें नजारा
गोवा में घूमने के लिए न सिर्फ बीच हैं, बल्कि यहां पर आपको कई वॉटरफॉल के नजारे देखने को मिल सकते हैं. खासतौर पर मॉनसून में इसकी खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ जाती है. मॉनसून में आप धुधासागर वॉटरफॉल के साथ-साथ भगवान महावीर सेंचुरी में टेंबडी सुला वॉटरफॉ की खूबसूरती देख सकते हैं. इसके अलावा मैनापी और सावरी वॉटरफॉल का नजारा भी देखने लायक है.
गोवा में लें रिवर राफ्टिंग का मजा
अगर आपको एडवेंचर्स काफी पसंद हैं तो गोवा में आप रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. मानसून में यहां रिवर राफ्टिंग करने से मौसम का मजा काफी बढ़ जाएगा. इस मौसम में आप म्हैदी नदी में रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर कई ट्रेवल ग्रुप होते हैं, जो आपको राफ्टिंग प्रोवाइड करवा सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























