Shraddha Murder Case: रिलेशनशिप में रहते हुए कहीं आप भी वही गलती तो नहीं कर रहें, जो श्रद्धा ने कर दी
प्यार, एतबार और तकरार से भरपूर 'श्रद्धा मर्डर केस' में आए दिन नई बातें सामने आ रही हैं. जानिए श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की पूरी कहानी.

Shraddha Murder Case: दोस्त दोस्त न रहा.... प्यार प्यार न रहा. यह गाना सुनते ही 'धोखा' और 'एतबार' जैसे शब्द दिमाग में घूमने लगते हैं. यह पंक्ति श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के लिए भी कह सकते हैं. श्रद्धा भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन 'श्रद्धा मर्डर केस' (Shraddha Murder Case) ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर डाले. यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है कि साथ में जीने मरने का कसम खाने वालों में एक दिन में ही ऐसी क्या लड़ाई हो गई कि एक प्यार करने वाले ने दूसरे प्यार करने वाले के 35 टुकड़े कर डाले.
डॉक्टर से लेकर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट्स का मानना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आफताब को एक ही दिन में इतना गुस्सा आया कि उसने श्रद्धा को मार दिया बल्कि उसके अंदर किसी न किसी बात को लेकर गुस्सा जरूर होगा और उसने यह सोच लिया होगा कि अगली बार मुझे इसे मार देना है. ऐसा नहीं होता है कि एक दिन में किसी को मारने का आदमी सोच ले. डॉक्टर का कहना है कि इस रिलेशनशिप में शुरू से ही काफी दिक्कतें रही होंगी.
पार्टनर के इन हरकतों को कर रहे हैं नजरअंदाज तो आफताब और श्रद्धा की पढ़ लीजिए पूरी कहानी
इमोशनली ब्लैकमेल
महाराष्ट्र के वसई की रहने वाली 27 साल की श्रद्धा वालकर अपने बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला के साथ लिव इन पार्टनर में दिल्ली (Shraddha Murder Case Delhi) में रहती थीं. लेकिन अचानक से खबर आती है कि श्रद्धा के बॉयफ्रेंड ने उन्हें मारकर 35 टुकड़े कर डालें. यह खबर सुनकर यंग जेनरेशन जोकि प्यार में एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. या वैसे लोग जो लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं वह थोड़े डर गए हैं. कई लोग अपमानजनक रिलेशनशिप में रहते हैं या रह रहे हैं और इससे बाहर निकलने के लिए कुछ करते भी नहीं है.
जो लोग अपमानजनक रिलेशनशिप में रहते हैं वह इसे अपनी तकदीर समझ लेते हैं. श्रद्धा के एक करीबी दोस्त ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से खास बातचीत में बताया कि श्रद्धा अपने बॉयफ्रेंड से जब भी ब्रेकअप करना चाहती थी. तो वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. कई बार तो उसने श्रद्धा के साथ मारपीट भी की. दोनों के बीच काफी लड़ाई झगड़े होते थे जब वह रिश्ते तोड़ने की बात करती थी तो वह इमोशनली ब्लैकमेल करता था. कई बार ऐसा भी हुआ था कि श्रद्धा ने ब्रेकअप का मन बना लिया तो वह आत्महत्या और मरने की धमकी देता था.
फैमिली से अलग रहने की जिद
दोस्तों ने यह भी बताया कि श्रद्धा साल 2020 से अपनी फैमिली से अलग आफताब के साथ रहती थी. श्रद्धा अपनी मां और छोटे भाई के साथ मुंबई में रहती थी, लेकिन मां की मृत्यु के बाद वह फैमिली से एकदम कट सी गई थी. श्रद्धा के पिता अलग रहते थे. साल 2019 में फैमिली के मना करने के बावजूद वह आफताब के साथ चली गई दोनों कुछ समय के लिए नायगांव और फिर वसई में साथ रहें. इस दौरान साल 2019 से लेकर 2020 में सिर्फ एक बार वह अपनी फैमिली से मिलने आईं जब श्रद्धा की मां की बीमारी से मृत्यु हो गई थी.
मारपीट करना
आफताब ने कई बार श्रद्धा के साथ मारपीट की थी. दोस्तों ने बताया कि हमने कई बार श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान भी देखें थे. एक दोस्त ने खुलासा किया कि आफताब बहुत कंट्रोलिंग नेचर था वह सारी बातें श्रद्धा से मनवाता था.
फोन पर दोस्तों से बात करने के लिए मनाही
श्रद्धा की दोस्त ने बताया कि आफताब श्रद्धा का फोन चेक करता था. दोस्तों से मिलने तक नहीं देता था और न ही चैट करने देता था. आफताब का श्रद्धा पर इतना ज्यादा कंट्रोल था कि वह फोन पर भी अपने दोस्तों से बात नहीं कर सकती थी.
मेंटल हेल्थ के फिलॉसफर और 'एनसो वेलनेस' के फाउंडर अरौबा कबीर ने इस टाइप के पार्टनर और रिलेशनशिप को दिया रेड सिग्नल
मेंटल हेल्थ के फिलॉसफर अरौबा कबीर के मुताबिक अनहेल्दी, टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं तो आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है. ऊपर लिखे गए बातों को हमेशा ध्यान में रखिए और पार्टनर में ऐसी कुछ भी हरकतें देखने को मिल रही है तो इस रिलेशनशिप से वक्त रहते निकल लीजिए.
एक रिश्ता हमेशा 'सम्मान' पर क्यों टिक जाता है?
मेंटल हेल्थ के फिलॉसफर और एनसो वेलनेस के संस्थापक अरौबा कबीर ने बताया कि 'सम्मान' एक रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण चीज है. दो लोगों के बीच सम्मान हमेशा होना चाहिए. एक दूसरे के लीमिटेशन के लिए सम्मान, अपने प्रेजेंट के लिए सम्मान, अपने फ्यूचर के लिए सम्मान, अपने 'हां' और 'नहीं' के लिए सम्मान. अगर दो लोगों के बीच प्यार कम भी है अगर सम्मान नहीं है तो जलन और एक दूसरे को कंट्रोल करने की जद्दोजहज शुरू हो जाएगी और यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता है. अरौबा ने कहा कि व्यक्ति को एक दूसरे से बातचीत करनी चाहिए और खुद को अभिव्यक्त करना चाहिए. लेकिन आपके इस हरकत के बावजूद आपका साथी आपकी सभी सीमाओं को लांघ रहा है और आपका सम्मान नहीं कर रहा है तो फिर इस रिश्ते को मेरे तरफ से 'रेड सिग्नल' है.
हर बात में सिर हिलाना जरुरी नहीं
एक महिला हर बात के लिए अपना सिर नहीं हिला सकती. शारीरिक हिंसा हो या दुर्व्यवहार. हर बात मानना जरूरी नहीं होता. किसी पब्लिक प्लेस पर भी आपका पार्टनर अपमान कर रहा है तो यह दर्शाता है कि आप अंदर से स्वस्थ्य मानसिकता वाले नहीं हैं. अगर आपका पार्टनर हमेशा आप में दोष निकालता है कि 'ओह, वह बिल्कुल अच्छा खाना नहीं बनाती', या 'वह अच्छे कपड़े नहीं पहनती', तो ऐसे रिलेशनशिप में रहने का कोई फायदा नहीं क्योंकि वह आपको कभी भी सम्मान और बराबरी का हक नहीं दे सकता है.
ये भी पढ़ें: 1 घंटे में 23 बार हवा में छलांग लगाकर इस महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Guinness बुक में मिली जगह
Source: IOCL























