एक्सप्लोरर
Navratri 2022: देवी दुर्गा के नाम पर रखे गए हैं देश के इन फेमस शहरों के नाम, 2 के बारे में जानकर तो हैरान रह जाएंगे आप
Navratri Durga Temple: क्या आप जानते हैं कि भारत के कई ऐसे फेमस शहर हैं, जिनका नाम मां दुर्गा के नाम पर रखा गया है. अगर नहीं तो यहां जानिए उन शहरों के बारें में और नामकरण का रोचक किस्सा..

दुर्गा पर पड़ा इन शहरों का नाम
Source : ANI
Famous Temple Of Maa Durga: शारदीय नवरात्रि 2022 का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इन दिनों में देवी मां के भक्त मां के नौ रूपों की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. हिंदू धर्म ग्रंथों में मां दुर्गा (Maa Durga) के कई नाम मिलते हैं. ये नाम बेहद ही खूबसूरत होते हैं. अक्सर बेटियों के नाम देवी के नाम पर रखें जाते हैं, लेकिन आज हम आपको उन शहरों के बारे में बता रहे हैं जिनका नाम मां दुर्गा के नाम पर रखा गया है.
श्रीनगर (Srinagar)
श्रीनगर का नाम देवी दुर्गा के एक स्वरूप के नाम पर आधारित है. प्राकृतिक सुंदरता को खुद मे समेटे हुए यह बेहद खूबसूरत जम्मू और कश्मीर की राजधानी है, जो शारिका देवी मंदिर में स्वयंभू श्री चक्र के रूप में श्री यानी कि मां लक्ष्मी का घर माना जाता है.
मुंबई शहर (Mumbai)
ड्रीम सिटी कहलाने वाले मुंबई का नाम मुंबा देवी के नाम पर रखा गया है. जावेरी बाजार में स्थित यह मंदिर बेहद प्राचीन है. इसे करीब 500 साल पहले महाअंबा देवी की शान में बनाया था.
दिल्ली (Delhi)
क्या आप जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली के एक हिस्से को योगिनीपुर भी कहा जाता था? नहीं न, तो आपको बता दें कि महरौली क्षेत्र में योगमाया मंदिर स्थित होने के कारण इसे योगिनीपुर के नाम से जाना जाता था. यह मंदिर 5000 वर्षों से भी ज्यादा प्राचीन है.
त्रिपुरा (Tripura)
आपने देवी त्रिपुरा सुंदरी का नाम तो सुना ही है. त्रिपुरा शहर का नाम इन्हीं के नाम पर रखा गया है. त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर अगरतला से करीब 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक पहाड़ी पर बना है.
पटना (Patna)
धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक पटना में देवी सती की दाहिनी जांघ गिरी थी. यह स्थान शक्तिपीठ बना जो पाटन देवी नाम की देवी को सम्मानित करने के लिए उसी स्थान पर बनाया गया था.
नैनीताल (Nainital)
देवी दुर्गा के एक अन्य स्वरूप नैना देवी के नाम पर इस खूबसूरत शहर का नाम पड़ा है. ऐसा कहा जाता है कि यहां देवी सती की आंख गिरी थी.
चंडीगढ़ (Chandigarh)
इस शहर का नाम चंडी देवी के नाम पर रखा गया है. यहां मां चंडी का फेमस मंदिर है जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए धार्मिक महत्व रखता है.
मैंगलोर (Mangaluru)
देवी मंगला के नाम पर इस शहर का नाम रखा गया है. बताया जाता है की नवीं शताब्दी में अलुपा राजवंश के राजा कुंदवर्मन ने यहां पर देवी मंगला का मंदिर बनवाया था.
ये भी पढ़ें
Maa Chandraghanta Mantra: मां चंद्रघण्टा का मंत्र दिलाता है दुखों से मुक्ति, शत्रुओं पर मिलती है विजय
श्रीनगर (Srinagar)
श्रीनगर का नाम देवी दुर्गा के एक स्वरूप के नाम पर आधारित है. प्राकृतिक सुंदरता को खुद मे समेटे हुए यह बेहद खूबसूरत जम्मू और कश्मीर की राजधानी है, जो शारिका देवी मंदिर में स्वयंभू श्री चक्र के रूप में श्री यानी कि मां लक्ष्मी का घर माना जाता है.
मुंबई शहर (Mumbai)
ड्रीम सिटी कहलाने वाले मुंबई का नाम मुंबा देवी के नाम पर रखा गया है. जावेरी बाजार में स्थित यह मंदिर बेहद प्राचीन है. इसे करीब 500 साल पहले महाअंबा देवी की शान में बनाया था.
दिल्ली (Delhi)
क्या आप जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली के एक हिस्से को योगिनीपुर भी कहा जाता था? नहीं न, तो आपको बता दें कि महरौली क्षेत्र में योगमाया मंदिर स्थित होने के कारण इसे योगिनीपुर के नाम से जाना जाता था. यह मंदिर 5000 वर्षों से भी ज्यादा प्राचीन है.
त्रिपुरा (Tripura)
आपने देवी त्रिपुरा सुंदरी का नाम तो सुना ही है. त्रिपुरा शहर का नाम इन्हीं के नाम पर रखा गया है. त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर अगरतला से करीब 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक पहाड़ी पर बना है.
पटना (Patna)
धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक पटना में देवी सती की दाहिनी जांघ गिरी थी. यह स्थान शक्तिपीठ बना जो पाटन देवी नाम की देवी को सम्मानित करने के लिए उसी स्थान पर बनाया गया था.
नैनीताल (Nainital)
देवी दुर्गा के एक अन्य स्वरूप नैना देवी के नाम पर इस खूबसूरत शहर का नाम पड़ा है. ऐसा कहा जाता है कि यहां देवी सती की आंख गिरी थी.
चंडीगढ़ (Chandigarh)
इस शहर का नाम चंडी देवी के नाम पर रखा गया है. यहां मां चंडी का फेमस मंदिर है जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए धार्मिक महत्व रखता है.
मैंगलोर (Mangaluru)
देवी मंगला के नाम पर इस शहर का नाम रखा गया है. बताया जाता है की नवीं शताब्दी में अलुपा राजवंश के राजा कुंदवर्मन ने यहां पर देवी मंगला का मंदिर बनवाया था.
ये भी पढ़ें
Maa Chandraghanta Mantra: मां चंद्रघण्टा का मंत्र दिलाता है दुखों से मुक्ति, शत्रुओं पर मिलती है विजय
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















