Sawan Shivratri 2024 Highlight: सावन शिवरात्रि आज, जलाभिषेक का मुहूर्त, शिव पूजन विधि यहां जान लें
Sawan Shivratri 2024 Highlight: सावन शिवरात्रि 2 अगस्त यानी आज है. शिवजी का जलाभिषेक (Jalabhishek) करने के लिए ये दिन बहुत खास है. इस दिन कांवड़ जल भी चढ़ेगा. जानें सावन शिवरात्रि की महत्वपूर्ण जानकारी.

Background
Sawan Shivratri 2024 Highlight: सावन (Sawan) में शिव पूजा (Shiva) का सबसे खास पर्व आज यानि 2 अगस्त 2024, शुक्रवार यानि को सावन शिवरात्रि है. महाशिवरात्रि के बाद सावन शिवरात्रि भोलेनाथ की सबसे प्रिय रात्रि मानी जाती है.
यही वजह है कि इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक (Jalabhishek) करने वालों के हर संकट बहते पानी की तरह मिटते चले जाते हैं सावन शिवरात्रि की पूजा का कई गुना फल प्राप्त होता है.
ये पर्व शिव और माता पार्वती दोनों को समर्पित है. सुखी वैवाहिक जीवन, शीघ्र विवाह, धन लाभ, करियर में तरक्की, संतान सुख की प्राप्ति के लिए सावन शिवरात्रि की पूजा शुभ फलदायी मानी गई है.
सावन शिवरात्रि 2024 तिथि (Sawan Shivratri 2024 Today)
सावन शिवरात्रि हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मनाई जाती है. इस दिन कावंड़ यात्रा (Kanwar yatra) का समापन भी होता है. सावन शिवरात्रि तिथि 2 अगस्त 2024 को दोपहर 03.26 मिनट से शुरू होगी और 3 अगस्त 2024 को दोपहर 03.50 मिनट पर समाप्त होगी.
सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक का महत्व (Sawan Shivratri Jalabhishek Significance)
सावन की शुरुआत से कांवड़िए पैदल यात्रा कर कांवड़ में गंगा नदी से जल भरकर लाते हैं और फिर सावन शिवरात्रि पर इस जल से भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं. शिव पुराण के अनुसार सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक या रुद्राभिषेक कराने से व्यक्ति को रोग, दोष, कष्ट, पाप आदि से मुक्ति मिलती है. मोक्ष की प्राप्ति होती है.
शिवुपराण के अनुसार सावन शिवरात्रि का व्रत करने से आपको संपूर्ण सावन की पूजा का फल प्राप्त होता है. साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सावन शिवरात्रि पर कैसे करें पूजा (Sawan Shivratri Puja Vidhi)
सावन महीने में प्रदोष और शिव चतुर्दशी पर सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद भगवान भोलेनाथ का जल और दूध से अभिषेक करने की परंपरा है. साथ ही फलों के रस से भी अभिषेक करना चाहिए. इससे ग्रहों की समस्या दूर होती है. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है.
Sawan Shivratri Paran: सावन शिवरात्रि का पारण कैसे करें
सावन शिवरात्रि के अगले दिन व्रत का पारण किया जाता है. 03 अगस्त 2024 सावन शिवरात्रि का पारण किया जाएगा. पारण के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:43 से दोपहर 3:48 तक रहेगा.
Sawan Shivratri Upay: सावन शिवरात्रि उपाय
शीघ्र विवाह के लिए: ओम: नम: शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाएं.
रोजी-रोजगार के लिए: जलधारा से शिवलिंग का अभिषेक करें.
आरोग्य के लिए: इत्र से शिवलिंग अभिषेक करें और रुद्राक्ष की माला धारण करें.
संतान प्राप्ति के लिए: शिवलिंग पर जलधारा अर्पित करें और घी का दीप जलाएं.
धनलाभ के लिए: दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें.
Source: IOCL























