एक्सप्लोरर

Baby Names: राम नवमी के अवसर पर प्रभु श्री राम के नाम पर रखें अपने लाड़ले का यूनिक नाम, यहां देखें 101 नामों की सूची

Baby Names: साल 2024 में राम नवमी का पर्व 17 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन को जश्न के रूप में मनाया जाता है. आइये जानते हैं प्रभु श्री राम के नाम बच्चों के लेटेस्ट नाम.

Baby Names: राम नवमी का दिन बहुत खास होता है. इस दिन को प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के रुप में मनाया जाता है. साल 2024 राम नवमी का पर्व 17 अप्रैल, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन को जश्न के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्मशास्त्रों के मुताबिक, इस दिन त्रेतायुग में भगवान विष्णु ने मर्यादा-पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का अवतार लिया था. जिस दिन राजा दशरथ के यहां माता कौशल्या की कोख से जन्म लिया था, उस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि थी. इसलिए इस तिथि को राम नवमी के रूप में मनाई जाता है. 

राम नवमी के इस खास मौके पर अगर आपके घर पुत्र या बेटे का जन्म हुआ है तो आप अपने बेटे का नाम प्रभु श्री राम के नाम पर रख सकते हैं.

1. शनय (Shanay)
यह नाम आपने बहुत ज्यादा नहीं सुना होगा लेकिन यह नाम बहुत प्यारा और अनोखा नाम है जिसका अर्थ होता है हमेशा रहने वाला है या जिसे खत्म नहीं किया जा सकता है. यह भगवान राम का एक नाम है.

2. रामनाथ (Ramnath)
आपने यह नाम काफी सुना होगा जो भगवान राम को पुकारे जाने वाले नामों में से एक नाम है.

3. अभिराम (Abhiram)
आप अगर अपने बेटे को श्री प्रभु राम का कोई नाम देना चाहते है तो अभिराम उसके लिए एक बहुत प्यारा नाम होगा जिसका अर्थ है ‘’वो जो अद्भुत है, मन को भाता है’’.

4. आदिपुरुष (Adipurush)
इस नाम का अर्थ है प्रेरणादायक जैसे भगवान राम का व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरणादायक है.

5. अवधेश (Avdhesh)
भगवान राम को उनके भक्त इस नाम से भी बुलाते हैं, जिसका मतलब होता है ‘’अयोध्या के नरेश’’.

6. अनिक्रत (Anikrat)
यह नाम बहुत मन को आकर्षित करता है जिसका अर्थ है समझदार, ऊँचे कुल में जन्मा हुआ.

7. श्री रामचंद्र (Shree Ramchandra)
भगवान राम के पुकारे जाने वाले नामों में से एक नाम जो बहुत अच्छा नाम है.

8. धनुर्धरा (Dhanudhara)
इसका अर्थ है जो हाथ में ‘’धनुष धारण करता है और जिसका निशाना कभी नहीं चूकता’’ है.

9. धृतिल (Dhritil)
यह नाम उस व्यक्ति को संदर्भित करता है जो शांत और संयमित स्वभाव का हो. रामजी के व्यक्तित्व में यह गुण बचपन से ही थे.

10. ध्रुविथ (Dhruvith)
इस नाम अर्थ होता है ‘’अनुकूली और शांतिपूर्ण’’.

11. एकराम (Ekraam)
यह नाम भगवान राम के अनेक नामों में से एक है जिसका अर्थ है ‘’जिसे बड़े आदर के साथ रखा जाता हो या सम्मानजनक’’.

12. हरिराम (Hariram)
यह नाम सुनने में बहुत अच्छा और मनभावन है जो भगवान राम के अन्य नामों में से एक नाम है जिसका अर्थ ‘’सर्वव्यापी’’ है.

13. जैतरा (Jaitra)
इस नाम का मतलब होता है ‘’जीत का प्रतीक’’ है और आप यह नाम अपने बेटे को दे सकते हैं जो सुनने में एक यूनिक नाम लगता है.

14. जानकीवल्लभ (Jankivallabha)
यह नाम बाकि नामों से कुछ हटकर है जो आमतौर पर सुनने को नहीं मिलता जिसका अर्थ है जनक पुत्री सीता के पति, भगवान विष्णु के अवतार.

15. जानकीनाथ (Jankinath)
यह नाम आपके बच्चे पर बहुत अच्छा लगेगा जिसका मतलब है ‘’माता सीता के पति भगवान राम या माँ सीता के स्वामी’’.

16. जयराम (Jayaram)
यह नाम पुकारने में बहुत सरल और आसान नाम है जिसका अर्थ ‘’प्रभु श्री राम का हृदय’’ है.

17. परमपुरुष (Parampurush)
यह नाम बहुत सुन्दर है जो श्री रामचंद्र की महीना का बखूबी वर्णन है जिसका अर्थ ‘’सर्वोच्च पुरुष’’ होता है.

18. राघवेंद्र (Raghavedra)
राघवेंद्र भगवान राम का एक पूजनीय नाम है जिसका अर्थ है रघुवंश के नेता या राजा.

19. रघुकुमार (Raghukumar)
इस नाम का मतलब है ‘’खूबसूरत राजकुमार, रघु वंश से संबंध रखने वाला’’ है, यह नाम आपके बच्चे के लिए बहुत उत्तम नाम है.

20. राघव (Raghav)
इस नाम को रखने से आपके बच्चे पर प्रभु राम की कृपा सदैव बच्चे पर बनी रहेगी यह रघुनंदन के नामों में से एक नाम है.

21. रघुनाथ (Raghunath)
इस नाम का अर्थ ‘’रघु वंश के भगवान’’ है.  यह पवित्र नाम आपके बेटे में भगवान का दिव्य आशीर्वाद बनाए रखेगा.

22. रामभद्र (Rambhadra)
इस नाम अर्थ होता है मंगलकारी होना या शुभ होना.

23. रामचंदर (Ramchandar)
यह नाम भी प्रभु राम के नामों में से एक नाम है जिसका अर्थ है चंद्रमा के समान सुंदर.

24. श्री राम (Shree Raam)
यह नाम भगवान राम को अत्यधिक पुकारे जाने वाले नामों में से एक है जिसका अर्थ है दिव्य शक्तियों वाले भगवान राम.

25. रामप्रसाद (Ramprasad)
यह मनभावन नाम है जिसे आप पहले भी कई बार सुना होगा पर फिर भी यह नाम आपको हर बार सुनने में अच्छा लगता है इस नाम का मतलब है ‘’भगवान राम का भेंट’’.

26. राजीवलोचन (Rajivlochan)
इस नाम अर्थ है सुंदर आँखों वाला या जिसे नेत्र कमल जैसे हों.

27. रामदीप (Ramdeep)
यह नाम उनमें बच्चों के लिए है जो माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा अध्यात्म की ओर ज्यादा रुझान रखे. इस नाम का मतलब होता है जो भगवान के प्रेम में लीन है.

28. मेधांश (Medhansh)
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे की चेतना श्री राम के जैसी हो तो इस नाम का अर्थ सुनते ही आपको यह नाम बहुत पसंद आएगा.  मेधांश का अर्थ है जो व्यक्ति बुद्धिमान पैदा हुआ हो.

29. सीताकान्त (Seetakanth)
जब भी सीता राम का नाम लिया जाता है तो पहले माता सीता का नाम लिया जाता है. माँ सीता के त्याग ने श्री राम को आदिपुरुष बनाया. इस सुंदर से नाम का मतलब है “देवी सीता के बिना अधूरा”.

30. रामानुज (Ramanuj)
यह नाम आजकल के यूनिक और ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इस नाम का अर्थ है ‘’प्रभु राम के भाई’’.

31. रामदास (Ramdaas)
जो लोग सदैव खुद को भगवान के चरणों में रखना चाहते हैं उनके लिए यह नाम एक सही चुनाव होगा. इस नाम का अर्थ है ‘’राम का भक्त या सेवक.”

32. रघुनायक (Raghunayak)
यह नाम माता-पिता के दिलों को छूता है. रघुनायक नाम का अर्थ रघुवंश का मुखिया होता है.


33. पुरूषोत्तम (Purushottam)
यह नाम श्री राम के गुणों का बखान करता है जिसका अर्थ है ‘’सर्वोच्च प्राणी’’.

34. दाशरथि (Dashrathi)
इस नाम का मतलब है अयोध्या के महाराजा दशरथ के प्रथम पुत्र प्रभु राम.

35. शरणत्राणतत्पर (Sharanatranatatpara)
इस नाम का अर्थ है, ‘’वो जो अपने भक्तों का रक्षक है.

36. रघुस्वामिन (Raghuswamin)
यह नाम श्री भगवान राम के नामों में से एक नाम है.

37. रामचरण (Ramcharan)
इन दिनों यह सबसे लोकप्रिय नामों की सूची में आता है जिसका अर्थ है ‘’रामजी के चरण’’.

38. रामरतन (Ramratan)
इस नाम मतलब है भगवान राम द्वारा पहने जाने वाला गहना.

39. सर्वेश (Sarvesh)
यह नाम उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है, जो बच्चों के छोटे नाम रखना पसंद करते हैं. इस नाम का अर्थ संसार के स्वामी.

40. जयराम (Jairam)
अगर आपको आसानी से पुकारे जाने वाले सरल नाम पसंद है तो आपको यह बच्चे के लिए चुनना चाहिए इस नाम का अर्थ है ‘’विजयी प्रभु राम’’.

41. कौशलेय (Kaushaley)
श्री राम को उनके माँ के नाम से भी पुकारा जाता है.  इस नाम का अर्थ ‘’कौशल्या का पुत्र है’’.

42. रघुपति (Raghupati)
भगवान राम हमारे दिलों में बास्ते हैं और उनका हर एक नाम हम सबको बहुत प्रिय है. इस प्यारे से नाम का अर्थ ‘’रघु वंश के मुखिया’’ है.

43. रमिया (Ramiya)
यह अद्वितीय नाम न केवल सुनने में मोहक है बल्कि इसका अर्थ भी आपको ऊर्जा का अनुभव कराता है. रमिया का अर्थ ‘’सर्वशक्तिमान’’ है.

44. श्रीधर (Shreedhar)
हम सबका भाग्य बनाने वाली राम जी के इस नाम का अर्थ ‘’भाग्य का स्वामी’’ है.

45. सूर्यवंशी (Suryavanshi)
श्री राम को सूर्य का वंश भी कहा जाता है इसलिए उनके अनेक नामों में से एक नाम सूर्यवंशी भी है जिसका अर्थ ‘’शाही राजवंश’’.

46. व्रतधर (Vratdhar)
कई भारतीय राजाओं और शासकों ने भी धारण किया है जो राम जी के नाम से प्रेरित है. इस नाम का अर्थ है ‘’ संस्कारों का धारक’’.

47. शत्रुजीत (Shatrujeet)
प्रभु राम ने रावण जैसे राक्षस का वध किया जिसे कोई भी नहीं मार सकता था. इसलिए इनका एक नाम शत्रुजीत भी है जिसका मतलब है शत्रुओं पर विजय पाने वाला.

48. सत्यविक्रम (Satyavikram)
यह नाम आपके बच्चे को बहादुर बनाएगा जैसा इस नाम का अर्थ है सच्ची वीरता दिखाने वाला या शक्ति का प्रदर्शन करने वाला.

50. वरप्रदा (Varprada)
यदि हम सच्चे दिल से प्रभु को याद करते हैं तो वो किसी न किसी रूप में आकर मार्गदर्शन करते हैं. वरप्रदा नाम का अर्थ है सभी की प्रार्थनाओं का उत्तर देने वाला.

51. त्रिलोकात्मने (Trilokatmane)
त्रिलोकात्मने का अर्थ है वो जो परमेश्वर जो तीनों लोकों का स्वामी है.

52. रघुवीर (Raghuveer)
यह नाम बहुत लोकप्रिय है और आजकल के माता-पिता को इस तरह के नाम बहुत पसंद आते हैं जो नाम पुकारने में भी सरल हो और उसका अर्थ भी अच्छा हो रघुवीर नाम का अर्थ होता है ‘’सबसे बहादुर’’.

53. सत्यवाचे (Satyavaache)
भगवान के आचरण की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है उनका हर नाम हमारे लिए प्रेरणा है. इस नाम  है ‘’जो सच्चा और ईमानदार हो’’.

54. रघुपुंगव (Raghupungava)
यह भगवान का बेहद सुंदर नाम है जिसका अर्थ है ‘’राघकुल जाति का वंशज’’.

55. राजेंद्र (Rajendra)
“जो सभी देवताओं का स्वामी है’’.

56. दयासरा (Dayasara)
अपने बच्चे को उदार बनाने के लिए उनका यह नाम रखना बहुत अच्छा है, जिसका अर्थ है ‘’बहुत दयावान’’.

57. धनुर्धर (Dhanudhar)
भगवान राम ने योद्धा के रूप में जन्म लिया इसलिए वो हमेशा अपने साथ धनुष रखते थे और इस कारण से उन्हें धनुर्धर कहा जाता है. इस नाम का मतलब है ‘’वो जिसके हाथ में धनुष हो’’.

58. दशग्रीव शिरोहरा (Dashagreeva Shirohara)
भगवान ने रावण जैसे शक्तिशाली दस सर वाले राक्षस का वध किया था इसलिए उन्हें दशग्रीव शिरोहरा  यानि ‘’दस सर वाले रावण का वध करने वाले राम.

59. जितमित्र (Jitmitra)
इस नाम का मतलब है ‘’शत्रुओं को हराने वाला’’.

60. त्रिलोकरक्षक (Trilokrakshas)
तीनों लोकों के रक्षक भगवान श्री राम.

61. सेतुक्रुत (Setukrute)
सीता माँ को लंका से लाने और रावण की कैद से छुड़ाने के लिए श्री राम ने हमुमान जी और उनकी वानर सेना के साथ मिलकर समुंद्र पर पुल का निर्माण किया था इसलिए उन्हें सेतुक्रुत कहते है अर्थात ‘’समुद्र पर पुल बनाने वाला’’.

62. वत्रधारा (Vatradhara)
यह नाम बहुत ही अलग है जिसका अर्थ है ‘’तपस्या करने वाला’’.

63. यज्वने (Yajvane)
यह नाम आपने आमतौर पर ज्यादा नहीं सुना होगा इसलिए यह नाम लोगो के लिए नया है जिसका अर्थ है ‘’यज्ञ करने वाला’’.

64. वेदांतसारिया (Vedantasarea)
यह नाम उच्चारण में थोड़ा मुश्किल है लेकिन अर्थ प्यारा है.  इस नाम का अर्थ है ‘’सरलता से सिद्धांतों में प्रवेश करना’’.

65. सर्वदेवादिदेव (Sarvadevadideva)
यह नाम बताता है कि भगवान सर्वोच्च है और सभी देवताओं के भगवान हैं.

66. रक्षावनरा (Rakshavanra)
‘’वो जो वानरों का रक्षक है’’.

67. पुण्योदय (Punyodaya)
यह नाम अमरता प्रदान करने वाला

68. परमात्मान (Paramatmaan)
‘’वो जो परम आत्मा है’’ यह पवित्र नाम आपके बच्चे के लिए एक बेहतरीन सुझाव है.

69. जनार्दन (Janardan)
‘’वो जो जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त है’’, जिसका आधार जन्म और मृत्यु पर टिका न हो.

70. हरि (Hari)
हरी नाम श्री राम के नामों में से एक जिसका अर्थ है ‘’सर्वव्यापी या सर्वशक्तिमान’’.

71. हनुमदक्षित (Hanudakshit)
श्री राम जो अपने सबसे बड़े भक्त हनुमान पर भरोसा करते हैं.

72. अनंतगुण (Anantgun)
यह एक खूबसूरत नाम है. इसका अर्थ है ‘गुणों से भरपूर’’ या निपुण.

73. महोदरा (Mahodara)
भगवान राम की तरह उदार और दयालु.

74. पीतवसने (Pitwasne)
पीले रंग की पोशाक पहनना या वो जो ज्ञान का प्रतीक है.

75. श्रीमते (Shremate)
सीता के स्वामी जो पूजनीय हैं या सभी के आदरणीय.

78. जैत्र (Jaitra)
यह नाम बहुत छोटा और बेहद अच्छा नाम है जिसका अर्थ है ‘’विजय का प्रतीक’’.

79. शूर (Shoor)
हिम्मत वाला, बलशाली, बहादुर

80. सच्चिदानंद विग्रह (Sacchidananda Vigraha)
यह एक आकर्षक नाम है जो काफी प्राचीन नाम है इसका अर्थ है ‘’शाश्वत सुख और आनंद’’.

81. पूर्वभाषिणे (Purvabhashine)
जो भविष्य का ज्ञान हो और आने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी रखता  है.

82. स्मितवक्त्र (Smitavaktra)
मुस्कुराते चेहरे वाला.

83. पितृभक्त (Pitrabhakt)
श्री राम अपने पिता के आज्ञाकारी थे इसलिए उन्हें अपने ‘’पिता के प्रति समर्पित पुत्र’’ भी कहा जाता है.

84. परेशा (Paresha)
प्रभुओं के स्वामी, जो सर्वोच्च है.

85. विभीषण प्रतिष्ठात्रे (Vibheeshana Pratishttatre)
जिन्होंने विभीषण को लंका का नरेश बनाया.

86. पारसमे (Parasme)
सबसे श्रेष्ठ, जो प्रथम है.

87. मायामनुष्यचरित्र (Mayamanushyacharitra)
धर्म की स्थापना के लिए मानव रूप में अवतार लेना वाले राम.

88. सत्यवचे (Satyavache)
श्री राम हमेशा सत्य का मार्ग चुना और इसलिए उन्हें सत्यवचे नाम से भी पुकारा जाता है जिसका अर्थ है ‘’सत्यवादी’’.

89. दांता (Danta)
यह जो शांति का प्रतीक है.

90. वेदात्मने (Vedatmane)
आप अपने बच्चे को यह नाम दें क्योंकि इसका अर्थ बहुत अच्छा है. इस जिसमें वेद बसा हुआ हो.

91. सर्वोपागुणवर्जिता (Sarvopagunavarjita)
पौराणिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह नाम बहुत महत्व रखता है, जिसका अर्थ है ‘’सभी बुराइयों का अंत करने वाला’’.

92. सत्यव्रत (Satyavrata)
भगवान राम ने सत्य को तपस्या तरह ही अपनाया जिसका अर्थ है सत्य को तपस्या मानना.

93. पराग (Parag)
गरीबों का उत्थान करने वाला, परमात्मा

94. वराधया (Varadhya)
श्री राम का कोई भी नाम हो आपके बच्चे पर उनकी कृपा हमेशा रहेगी. इस नाम का अर्थ है ‘’वरदान देने वाला’’.

95. सच्चिदानंद विग्रह (Sacchidananda Vigraha)
सुखद और आनंद से भरपूर.

96. जितक्रोध (Jitakrodha)
’क्रोध पर विजय प्राप्त करने वाला, जिसे अपने क्रोध पर नियंत्रण हो.

97. श्रीवास्ता (Srivasta)
सर्वव्यापी शक्ति, परम शक्ति.

98. रामरतन (Ramratan)
भगवान राम का गहना.

99. जगद्गुरुवे (Jagadguruve)
धर्म और कर्म के आध्यात्मिक शिक्षक.

100. रामास्वामी (Ramaswami)
यह नाम भगवान राम अनेक नामों में से एक नाम है जो बहुत ही अनोखा नाम है.

101. श्रीहन (Shreehan)
आकर्षक, सौंदर्य से भरा.

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में अपनी राशि अनुसार जानें मां के किस रूप की आराधना करने से आएगी खुशियां आपके द्वार

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

'तविशी चोपड़ा कालरा' को टीवी और डिजिटल में काम करने का 10 साल का अनुभव है. इनकी ज्योतिष और धर्म में विशेष रूचि है.बीते 3 सालों से ये ज्योतिष, अंक ज्योतिष, टैरो,वास्तु, धर्म,अध्यात्म पर निरंतर लेखन कार्य कर रही हैं. इन्होने पत्रकारिता की पढ़ाई की है. ये अपने लेखन से लोगों की लाइफस्टाइल को आसान बनाने के लिए प्रयासरत हैं.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

Mexico Earthquake: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं इस देश की राष्ट्रपति, तभी आया 6.5 तीव्रता का भूकंप; मच गई अफरा-तफरी
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं इस देश की राष्ट्रपति, तभी आया 6.5 तीव्रता का भूकंप; मच गई अफरा-तफरी
उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की बेटी की अमित शाह को चिट्ठी, कहा- पीड़िता और उसके परिवार को मिले सुरक्षा
कुलदीप सेंगर की बेटी की अमित शाह को चिट्ठी, कहा- पीड़िता और उसके परिवार को मिले सुरक्षा
कंगाल पाकिस्तान के हाथ लगा तेल और गैस का बड़ा खजाना! खुशी से फूले नहीं समा रहे शहबाज शरीफ, क्या मालामाल होगा पड़ोसी?
कंगाल पाकिस्तान के हाथ लगा तेल और गैस का बड़ा खजाना! खुशी से फूले नहीं समा रहे शहबाज शरीफ, क्या मालामाल होगा पड़ोसी?
दुनियाभर में 7700 करोड़ कमाने वाली 'अवतार 3' टॉप 10 तो क्या टॉप 50 में भी नहीं हो पाई शामिल
दुनियाभर में 7700 करोड़ कमाने वाली 'अवतार 3' टॉप 10 तो क्या टॉप 50 में भी नहीं हो पाई शामिल

वीडियोज

Bollywood News: आईपीएल 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ी की एंट्री पर बवाल, शाहरुख खान पर देशद्रोह के आरोप (02.01.2026)
Bollywood News: आईपीएल 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ी की एंट्री पर बवाल, शाहरुख खान पर देशद्रोह के आरोप
YRKKH:🫨Armaan के लिए Abhira की care ने जीता दिल, वही Shyam mittal के केस ने बढ़ाया सस्पेंस #sbs
Bhay Interview: Gaurav Tiwari Mystery का सच | भारत का पहला Paranormal Thriller | Danish Sood
Electronics Manufacturing में बड़ी छलांग | Dixon, Samsung, Foxconn को मंजूरी | Paisa Live

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Mexico Earthquake: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं इस देश की राष्ट्रपति, तभी आया 6.5 तीव्रता का भूकंप; मच गई अफरा-तफरी
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं इस देश की राष्ट्रपति, तभी आया 6.5 तीव्रता का भूकंप; मच गई अफरा-तफरी
उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की बेटी की अमित शाह को चिट्ठी, कहा- पीड़िता और उसके परिवार को मिले सुरक्षा
कुलदीप सेंगर की बेटी की अमित शाह को चिट्ठी, कहा- पीड़िता और उसके परिवार को मिले सुरक्षा
कंगाल पाकिस्तान के हाथ लगा तेल और गैस का बड़ा खजाना! खुशी से फूले नहीं समा रहे शहबाज शरीफ, क्या मालामाल होगा पड़ोसी?
कंगाल पाकिस्तान के हाथ लगा तेल और गैस का बड़ा खजाना! खुशी से फूले नहीं समा रहे शहबाज शरीफ, क्या मालामाल होगा पड़ोसी?
दुनियाभर में 7700 करोड़ कमाने वाली 'अवतार 3' टॉप 10 तो क्या टॉप 50 में भी नहीं हो पाई शामिल
दुनियाभर में 7700 करोड़ कमाने वाली 'अवतार 3' टॉप 10 तो क्या टॉप 50 में भी नहीं हो पाई शामिल
जिम्बाब्वे ने किया T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान, पाकिस्तानी बना कप्तान
जिम्बाब्वे ने किया T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान, पाकिस्तानी बना कप्तान
भारत, जापान को पछाड़ चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना, ऐ तरक्की की धूप तेरे दिन के उजाले में अंधेरा है
भारत, जापान को पछाड़ चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना, ऐ तरक्की की धूप तेरे दिन के उजाले में अंधेरा है
इन 5 स्कीम्स में कर दिया इनवेस्ट तो बरसेंगे नोट, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत
इन 5 स्कीम्स में कर दिया इनवेस्ट तो बरसेंगे नोट, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत
'मेरा चैन-वैन सब उजड़ा' पर लहंगा पहनकर झूमी सुंदरी, यूजर्स बोले- यह तो बर्बाद कर देगी
'मेरा चैन-वैन सब उजड़ा' पर लहंगा पहनकर झूमी सुंदरी, यूजर्स बोले- यह तो बर्बाद कर देगी
Embed widget