July Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी के बाद कब है देवशयनी एकादशी, जानें डेट, मुहूर्त
July Ekadashi Vrat 2024: इस साल जुलाई के महीने में 3 एकादशी व्रत रखे जाएंगे. ये संयोग सालों बाद बन रहा है जब एक माह में तीन एकादशी आई हो. जानें जुलाई में एकादशी कब-कब है.

July Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में बताया गया है कि एकादशी व्रत के प्रताप से भौतिक सुख, संसाधनों में वृद्धि होती है. व्यक्ति को अपार धन प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है. शास्त्रों के अनुसार एकादशी ऐसा व्रत है जिसके फलस्वरूप व्यक्ति को को नरक का मुंह नहीं देखना पड़ता.
साथ ही पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. वैसे तो हर महीने दो एकादशी आती है लेकिन सालों बाद जुलाई 2024 में ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है जिसमें एक माह में 3 एकादशी का व्रत किया जाएगा. आइए जानते हैं जुलाई में कब-कब है एकादशी व्रत.
जुलाई 2024 में कब-कब है एकादशी ? (Ekadashi in July 2024)
इस साल जुलाई में आषाढ़ और सावन माह का संयोग बनेगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर माह में दो एकादशी आती है लेकिन सावन का महीना भी जुलाई में शुरू हो रहा है ऐसे में सावन एकादशी भी इस महीने में पड़ेगी. 3 एकादशी का एक ही महीने में आना व्रती के लिए शुभफलदायी साबित होगा.
- योगिनी एकादशी (Yogini ekadashi)- आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी 2 जुलाई 2024 को पड़ रही है. इस व्रत के प्रताप से व्यक्ति स्वर्ग को जाता है.
- देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) - आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 को है. इस दिन से 4 महीने तक देव सो जाते हैं.
- कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) - सावन माह के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी 31 जुलाई 2024 को है. इस व्रत से वाजपेय यज्ञ के फल की प्राप्ति होती है.
योगिनी एकादशी महत्व - शास्त्रों में मान्यता है कि योगिनी एकादशी का व्रत करने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है. व्यक्ति स्वर्ग को प्राप्त होता है और अपने जीवन में समस्त सुख भोगता है.
देवशयनी एकादशी महत्व - देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु 4 माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और सृष्टि का कार्यभार भगवान शिव को सौंप देते हैं. मान्यता है कि देवशयनी एकादशी का व्रत करने से दुर्घटनाओं के योग टल जाते हैं.परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
कामिका एकादशी महत्व - कामिका एकादशी की पूजा से सभी देवता, गंधर्व और सूर्य की पूजा का फल मिल जाता है.व्यक्ति के जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों का अंत होता है.
Sawan 2024 Start Date: 29 दिन का होगा सावन, श्रावण सोमवार पर बन रहे दुर्लभ संयोग, बरसेगी शिव कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























