एक्सप्लोरर

Horoscope Today 14 June 2023: वृष, तुला, कुंभ, मीन राशि वालों को रहना होगा बचकर, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 14 June 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 14 जून 2023, मेष, कन्या, मकर, मीन राशि वालों को रहना होगा पॉजिटिव, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 14 June 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 14 जून 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 08:49 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी. आज दोपहर 01:41 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, अतिगंड योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत.  वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस के द्वारा कुछ बताया जा रहा है तो उसे गंभीरता से लें, और अपनी कमियों को जानकर उसे सुधारने का प्रयास करें. बिजनसमैन को बिजनेस की प्रगति के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी, जिससे वह अच्छे अवसर मिलने पर निवेश कर सके. जनरल और कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान कठिन चुनौतियां मिल सकती है, जिसे वह अपनी मेहनत और सूझबूझ से पार करने में सफल रहेंगे. फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च और खरीदारी करते समय संतुलन बनाकर चलना होगा, बचत की ओर खासतौर पर ध्यान देना होगा. सेहत के मामले में आप कब्ज से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें.
लकी कलर- पर्पल,नं-5

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ. ऑफिशियल कार्यों में टेक्नोलॉजी का प्रयोग बखूबी करेंगे लेकिन जरा संभल कर करें, कुछ गुप्त बातें लीक हो सकते है. बिजनेस को लेकर कुछ चिंताजनक स्थितियां हो सकती हैं इसलिए कारोबार के मामले में हर कदम सोच समझ कर उठाएं. स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, परेशानियों से लड़कर जीत हासिल करना ही तो असली सफलता है. फैमिली के किसी भी वाद-विवाद में न पड़े तो आपके लिए बेहतरर रहेगा. शांत रहकर उसे सुलझाने का प्रयास करें. बहुत अधिक स्पीड में वाहन न चलाएं, इसके साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी रखें दुर्घटना होने की आशंका है.
लकी कलर- वाइट ,नं-7

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. कार्यस्थल पर अच्छे प्रदर्शन को दोहराने के लिए एकाग्रता बनाएं रखनी होगी. बिजनेसमैन के लिए दिन तनावपूर्ण हो सकता है, व्यापारिक समस्याओं को लेकर आपको को थोड़ा रेस्ट करने की जरूरत रहेगी. र्स्पोट्स पर्सन को गलत तरीकें से आगे बढ़ने से बचना चाहिए, क्योंकि इसका अंत अच्छा नहीं होता है. जितना हो सके अपने प्रयासों के जरिए फैमिली का माहौल शांत रखने की कोशिश करें. शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, पैरों में दर्द भी रहने की आशंका है.
लकी कलर- ग्रे,नं-2

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में मिलेगा प्रमोशन. वासी, सुनफा, बुधादित्य, अतिगंड और गजकेसरी योग के बनने से ऑफिस में सीनियर्स और बॉस आपके कार्य से प्रसन्न होंगे और आपकी तारीफ करते नजर आएंगे. बिजनेस में उत्साह के साथ आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन कर पाएंगे, आप से प्रतिस्पर्धा करने वाले एवं ईर्ष्या करने वालों के दाँत खट्टे होंगे. जनरल एण्ड कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स पर स्टडी का भार ज्यादा हो सकता है, जिसे पूरा करने में सारा दिन बीत सकता है. फैमिली का माहौल अगर खराब है तो अपनी समझदारी से और हंसमुख स्वभाव से परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें. शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ेगी, लगातार बढ़ती एसिडिटी अल्सर का रूप भी ले सकती है.
लकी कलर- पिंक,नं-4

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा. कार्यस्थल पर कार्य को पूर्ण करने में कॉ-वकर्स का भी व्यवहार आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा, काम पूरा होने के बाद सहकर्मियों का आभार व्यक्त करना न भूलें. वासी, सुनफा, बुधादित्य, अतिगंड और गजकेसरी योग के बनने से बिजनेसमैन अपने दिमाग का पूरी तरह से इस्तेमाल करें, बिजनेस की वृद्धि के लिए नई-नई प्लानिंग बनाने और उन पर चलने का अवसर मिलेगा. गॉवरमेंट जॉब की चाह रखने वाले युवा जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनको स्टडी में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. फैमिली में यदि आप बड़े है तो आपको अपना बड़प्पन दिखाना चाहिए, भाई बहनों के बीच अनबन की स्थिति न बनने देने की कोशिश करें. बात करे सेहत की तो आपको सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा.
लकी कलर- नेवी ब्लू,नं-1

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन. वर्कप्लेस पर किसी पुरानी योजना के विषय में दोबारा विचार बनना पड़ सकता है, पुरानी योजनाओं पर समय और माहौल को देखते हुए कुछ अपडेट करने होंगे. बिजनेस में कार्य की पेंडेंसी को लेकर बिजनेसमैन की व्यस्तता और चिंता दोनों ही बढ़ने वाली है, चिंता के कारण आपका सारा दिन मूड ऑफ रह सकता है. नई पीढी किसी भी काम और व्यक्ति की समीक्षा करने से बचें, गलत आकलन करने से आपके व्यक्तित्व के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है. दाम्पत्य जीवन के मनमुटाव को दूर करने की कोशिश करनी होगी, आपके एक छोटे से प्रयास  घरेलू जीवन भी अच्छा हो सकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो कान में दर्द होने की आशंका है इस ओर सचेत रहें.
लकी कलर- क्रिम,नं-3

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव. ऑफिशियल पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक फोकस करना चाहिए, जितना जल्दी हो सके काम को पूरा करने पर ध्यान दें. बिजनेस के लिए लिया गया लॉन आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है इसलिए अच्छा होगा कि उस लॉन को चुकाने की प्लानिंग करें. र्स्पोट्स पर्सन का आलस्य ही उनका सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए उन्हें आलस्य से बचना होगा, वहीं दूसरी ओर व्यवहार में चिड़चिड़ाहट अपनों को परेशान कर सकता है. फैमिली में शादी योग्य युवक-युवती लोगों की बात जोर पकड़ सकती है, अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही विवाह के लिए हां कहें. स्वास्थ्य में हल्का व सुपाच्य भोजन ही खाए अन्यथा अपच जैसी स्थिति हो सकती है.
लकी कलर- गोल्डन,नं-4

Ravan Charitra: रावण ने कभी सीता को क्यों नहीं छुआ? असली वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे होगा मानसिक तनाव. वासी, सुनफा, बुधादित्य, अतिगंड और गजकेसरी योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपको किसी कार्य के लिए कॉ-वकर्स और सीनियर्स की मदद मिलेगी जिससे आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन को व्यापारिक मामलों को लेकर पार्टनर से मीटिंग करनी चाहिए. जनरल एण्ड कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स मौज-मस्ती छोड़कर स्टडी की तरफ अपना ध्यान लगाएं. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है, जिसमें आपको जरूर शामिल होना चाहिए. सेहत को लेकर यदि परेशानी है तो उसे हल्के में न लें, डॉक्टर से परामर्श करके बीमारी का इलाज करें.
लकी कलर- ग्रीन,नं-6

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेट्स की पढाई में आऐगा निखार. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ हो रहे विवाद का अंत हो सकता है. वासी, सुनफा, बुधादित्य, अतिगंड और गजकेसरी योग के बनने से बिजनेसमैन के मार्केट से धन प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता दिखाई देगा. नई पीढी की मानसिक स्थितियों बहुत कूल रहने वाली है, वह जो भी काम करेंगे प्रसन्नता के साथ करते नजर आएंगे. मन थोड़ा अशांत रहेगा इसलिए बेहतर होगा की कुछ समय भगवत भजन में ध्यान लगाए. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है. 
लकी कलर- ब्राउन,नं-8

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे भूमि-भवन के मामलो को सुलझाने का प्रसास करें. कार्यस्थल पर सचेत रहकर कार्य करें, आप विरोधियों के बिछाए जाल में फंस सकते है. आप जो भी कार्य करें उसे सोच-समझकर ही करें. बिजनेसमैन धन के मामले में सोच-समझकर फैसले लें तो फायदा भी हो सकता है, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. र्स्पोट्स पर्सन को ट्रेक पर प्रेक्ट्सि करते समय दूसरों के साथ रूखे व्यवहार पर संयम बनाकर रखना होगा, उन्हें सकारात्मक और मीठा बोलने का प्रयास करना होगा. जीवनसाथी और मित्रों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए, अन्यथा बात बढ़ सकती है. बात करे सेहत की तो आप अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें.
लकी कलर- सिल्वर,नं-5

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी.  कार्यस्थल पर प्रोफेशनल तरीके से चीजों को प्लान करना होगा, स्वभाव में आलस्य बिल्कुल न आने दें, जी-तोड़ मेहनत के साथ अपने पेंडिंग कामों को खत्म करना होगा. बिजनेस मीटिंग भितरघातियों और विरोधियों से बहुत सावधान रहें, वरना वो आपके खिलाफ कोई षडयंत्र रच सकते है. नई पीढी को दूसरों के व्यक्तित्व की समीक्षा करने के बजाय खुद के व्यक्तित्व पर नजर डालनी होगी, और उन कमियों को दूर करने का प्रयास करना होगा.काम से कुछ समय निकालकर बच्चों की पढ़ाई पर भी कुछ ध्यान देना होगा, वरना वह बिगड़ सकते हैं. सेहत के मामले में स्कीन और बालों से संबंधित समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे, डॉक्टर या ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद से इसका उपचार खोजना चाहिए.
लकी कलर- ऑरेंज,नं-2

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ. वर्कस्पेस पर किसी प्रॉजेक्ट्स के लिए आपको बुलाया जा सकता है, आपकी प्रजेन्टेशन अन्य के मुकाबले बेहतर रहेगी, जिसके लिए सीनियर्स और बॉस प्रसन्न होकर आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे. वासी, सुनफा, बुधादित्य, अतिगंड और गजकेसरी योग के बनने से बिजनेसमैन छोटी-छोटी डील तय करके बड़ा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे, मन प्रसन्न होने से घरवालों को भी समय देते नजर आएंगे. नई पीढी को हर संभव प्रयास करके विवादास्पद स्थिति से बचने की कोशिश करनी है, दूसरों के बहकावे में न आने से भी बचना होगा. कामकाजी महिला को घर की साफ सफाई के अलावा कार्यस्थल के कार्यों पर भी ध्यान देना होगा. ऊंचाई के स्थान पर कोई काम करते समय अलर्ट रहने की जरूरत है, ऊंचाई से गिर कर चोट चपेट लगने की आशंका है.
लकी कलर- येलो,नं-7

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

'भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ...', जामिया के एग्जाम में विवादित सवाल, प्रोफेसर सस्पेंड
'भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ...', जामिया के एग्जाम में विवादित सवाल, प्रोफेसर सस्पेंड
ज्ञानपीठ से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, रायपुर एम्स में थे भर्ती, 89 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
ज्ञानपीठ से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, पैपराजी को जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी उदासी
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, पैपराजी को जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी उदासी
कल से Vijay Hazare Trophy का आगाज, पहले दिन कुल 19 मैच; रोहित-विराट-पंत समेत कई सुपरस्टार दिखेंगे एक्शन में
कल से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज, रोहित-विराट-पंत समेत कई सुपरस्टार दिखेंगे एक्शन में

वीडियोज

Top News: आज की बड़ी खबरें | Aravalli Hills | Rahul Gandhi | BMC Elections | Headlines
ABP Report: टॉर्चर पर बांग्लादेश को खुला अल्टीमेटम! | Bangladesh Hindu Murder Case | Viral Video
Delhi News: कोच को हिंदी सीखने के लिए BJP पार्षद का धमकाने वाला Video Viral | ABP News
Junk Food: ज्यादा जंक फूड खाने से 16 साल की मासूम की मौत! | Amroha | UP News
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू की हत्या...जिहादियों के खिलाफ एकजुट हुए हिंदू | Breaking

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ...', जामिया के एग्जाम में विवादित सवाल, प्रोफेसर सस्पेंड
'भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ...', जामिया के एग्जाम में विवादित सवाल, प्रोफेसर सस्पेंड
ज्ञानपीठ से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, रायपुर एम्स में थे भर्ती, 89 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
ज्ञानपीठ से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, पैपराजी को जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी उदासी
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, पैपराजी को जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी उदासी
कल से Vijay Hazare Trophy का आगाज, पहले दिन कुल 19 मैच; रोहित-विराट-पंत समेत कई सुपरस्टार दिखेंगे एक्शन में
कल से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज, रोहित-विराट-पंत समेत कई सुपरस्टार दिखेंगे एक्शन में
हिमाचल के पूर्व IG जहूर जैदी को राहत, पंजाब-हरियाणा HC ने उम्र कैद की सजा पर लगाई रोक
हिमाचल के पूर्व IG जहूर जैदी को राहत, पंजाब-हरियाणा HC ने उम्र कैद की सजा पर लगाई रोक
Vaibhav Suryavanshi Diet Plan: कैसी डाइट लेते हैं वैभव सूर्यवंशी, जिससे मिलती है लंबे-लंबे छक्के लगाने की ताकत?
कैसी डाइट लेते हैं वैभव सूर्यवंशी, जिससे मिलती है लंबे-लंबे छक्के लगाने की ताकत?
प्रोस्टेट कैंसर और नींद की समस्या: जानें पुरुषों में रातभर जागने के प्रमुख कारण
प्रोस्टेट कैंसर और नींद की समस्या: जानें पुरुषों में रातभर जागने के प्रमुख कारण
गुस्से से भरी पापा की परी से मुर्गे ने कर दी छेड़खानी, फिर पटक-पटक कर बना दिया कीमा; देखें वीडियो
गुस्से से भरी पापा की परी से मुर्गे ने कर दी छेड़खानी, फिर पटक-पटक कर बना दिया कीमा; देखें वीडियो
Embed widget